28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड 42 तृणमूल कांग्रेस ने सुदीप की गिरफ्तारी पर जताया विरोध

कोलकाता. सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को स्थानीय विधायक स्मिता बक्सी के निर्देश पर रवींद्र सरणी स्थित नाखुदा मसजिद के सामने एकत्रित होकर विरोध जताया. वार्ड 42 तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष एसओ जावेद के नेतृत्व में हुए इस प्रर्दशन में काफी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता […]

कोलकाता. सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को स्थानीय विधायक स्मिता बक्सी के निर्देश पर रवींद्र सरणी स्थित नाखुदा मसजिद के सामने एकत्रित होकर विरोध जताया. वार्ड 42 तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष एसओ जावेद के नेतृत्व में हुए इस प्रर्दशन में काफी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने सुदीप के समर्थन में नारे लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी पर विरोध जताया. वार्ड 42 तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष एसओ जावेद ने प्रर्दशनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय केंद्र सरकार की नोटबंदी के फैसला का शुरू से ही विरोध करते रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि यह गिरफ्तारी नोटबंदी के फैसले का विरोध करने के कारण हुई है.
उन्होंने इस गिरफ्तारी को बदले की राजनीति करार देते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने सांसद और दल के साथ हर कदम पर थे और आगे भी रहेंगे. सुनील दीक्षित, मो. अब्दुल्लाह, दीपक निगानिया, मुदस्सीर मसीहा, फराग रोहवी, गुलशन जावेद, नजमा हजरत, आयशा जावेद, गुलाम मुस्तफा (पप्पू), गुफरान खान, इस्माइल सिद्दीकी, अशफाक खान सहित अनेकों वार्ड के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें