Advertisement
सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के विरोध में उतरे तृणमूल के नेता व कार्यकर्ता, कोलकाता से दिल्ली तक हुआ प्रदर्शन
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं पर हो रहे हमले की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने राज्य के प्राय: सभी जिले में भाजपा कार्यालय व भाजपा नेताओं के घर पर बम व ईंट-पत्थर से […]
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं पर हो रहे हमले की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने राज्य के प्राय: सभी जिले में भाजपा कार्यालय व भाजपा नेताओं के घर पर बम व ईंट-पत्थर से हमला किया. यहां तक कि महानगर में स्थित भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के घर पर भी तृणमूल समर्थकों ने हमला किया और घर में घुसने की कोशिश की.
कोलकाता में भाजपा के पार्टी मुख्यालय पर मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हमले के कुछ ही घंटों बाद हुगली जिले में स्थित पश्चिम बंगाल भाजपा महासचिव कृष्णा भट्टाचार्य के घर पर बीती रात बमों से हमला किया गया. तीन नकाबपोश लोग देर रात मोटरसाइकिल से कृष्णा भट्टाचार्य के कोननगर जोरापुकुर घाट स्थित उनके आवास के पास पहुंचे और बम फेंकना शुरू कर दिया. पुलिस से शिकायत में भाजपा नेता ने कहा है कि नकाबपोश उनके मकान में घुस गये. उन्होंने खिड़कियां तोड़ दीं, फर्नीचर को क्षतिग्रस्त किया और उन्हें गालियां दीं. उनके साथ मारपीट की. उन्होंने आरोप लगाया है कि यह तृणमूल कांग्रेस के पाले-पोसे असामाजिक तत्वों का काम है. कृष्णा को उत्तरपाड़ा प्रदेश सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है. उधर, जिले के तृणमूल नेता तपन दासगुप्ता का कहना है कि घटना में पार्टी का कोई तृणमूल समर्थक शामिल नहीं है.
ट्रेनों को भी रोका
बुधवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के विरोध में पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर उतरे. राज्य के कई हिस्सों में तृणमूल कांग्रेस द्वारा पथावरोध किया गया और प्राय: सभी क्षेत्रों में रेल रोके गये. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के आवास के सामने प्रदर्शन करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की. भाजपा के कार्यालय पर मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस का ध्वज लिये लोगों ने हमला किया था. भाजपा ने प्रदेश के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से अनुरोध किया था कि वह केंद्र को रिपोर्ट भेजकर राज्य में बढ़ती अराजकता के मद्देनजर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करें. तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उस आवासीय सोसाइटी के सामने प्रदर्शन किया, जहां सुप्रियो का घर स्थित है. उन्होंने उनकी गिरफ्तारी की मांग की और कुछ स्थानों पर रेल रोको आंदोलन का सहारा लिया. बाबुल सुप्रियो ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोसाइटी के सामने भाजपा का ध्वज जलाया और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता और अन्य निवासी डरे हुए हैं. दीदी (ममता बनर्जी) को रोजवैली घोटाले में मेरी संलिप्तता का सबूत देने दें, मुझे गिरफ्तार किया जायेगा. तृणमूल कांग्रेस ने विभिन्न स्थानों पर जुलूस निकाला और यहां कांकुड़गाछी में रेल रोको आयोजित किया. वहीं, सीबीआइ कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.
हल्दिया में भी प्रदर्शन
तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित करार देते हुए तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्य भर में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके तहत हल्दिया में भी प्रदर्शन हुए. हल्दिया मेचेदा 41 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिटी सेंटर में पथावरोध किया गया. लिहाजा यहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. करीब 35 मिनट तक पथावरोध चला. बाद में हल्दिया के अतिरिक्त पुलिस सुपर काजी शमसुद्दीन अहमद के नेतृत्व में भवानीपुर थाने की पुलिस ने पहुंच कर अवरोध हटाया. हल्दिया शहर के तृणमूल नेता अजीजुल रहमान ने कहा कि राजनीतिक बदले के कारण सुदीप बंद्योपाध्याय तथा अन्य नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement