Advertisement
संडे को हर ओर दिखी नये साल की धूम
कोलकाता/हावड़ा : महानगरवासियों ने उत्साह के साथ नये वर्ष का स्वागत किया़ नववर्ष के स्वागत की शुरुआत शनिवार रात से ही हो गयी थी. शहर के सभी मॉल में खचाखच भीड़ देखी गयी. शनिवार रात 12 बजते ही लोगों ने एक-दूसरे को हैप्पी न्यूइयर कह कर बधाई दी. उधर, हावड़ा के बेलूड़ स्थित रंगोली मॉल […]
कोलकाता/हावड़ा : महानगरवासियों ने उत्साह के साथ नये वर्ष का स्वागत किया़ नववर्ष के स्वागत की शुरुआत शनिवार रात से ही हो गयी थी. शहर के सभी मॉल में खचाखच भीड़ देखी गयी. शनिवार रात 12 बजते ही लोगों ने एक-दूसरे को हैप्पी न्यूइयर कह कर बधाई दी. उधर, हावड़ा के बेलूड़ स्थित रंगोली मॉल में क्रिस्टल इवेंट की ओर से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का आयोजन अभिषेक गुप्ता ने किया था. दूसरी तरफ रविवार सुबह से ही नववर्ष के मौके पर शहर के सभी महत्वपूर्ण पार्कों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सबसे अधिक भीड़ बोटानिकल गार्डेन में देखी गयी. वहां कोलकाता के अलावा पूर्वी मेदिनीपुर व हुगली से भी लोग घूमने पहुंचे थे. नववर्ष पर बेलूड़ मठ में भी कई श्रद्धालु पहुंचे व पूजा अर्चना की. साथ ही प्रसाद भी खाया.
वहीं, पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर, मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, लोधागुली, गोपी बल्लभपुर सहित कई इलाकों में नववर्ष धूमधाम से मनाया गया. नववर्ष के अवसर पर जिले में कई जगहों पर सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम किये गये. पिकनिक व पर्यटन स्थलों पर लोगों की खासी भीड़ देखी गयी.
31 की रात हुड़दंग मचाते 374 गिरफ्तार : 31 दिसंबर की रात महानगर के विभिन्न इलाकों से हुड़दंग मचाते 374 मनचलों को कोलकाता पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में सबसे ज्यादा पार्क स्ट्रीट, गरियाहाट व फूलबागान इलाके के रहनेवाले हैं. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 31 दिसंबर की रात महानगर के विभिन्न इलाकों में मनचलों पर निगरानी के लिए पुलिस की विशेष टीम बनायी गयी थी. विभिन्न जगहों पर दूसरों को परेशान करने तथा शोर-शराबा करने तथा दूसरों से छेड़खानी करने के आरोप में इनकी गिरफ्तारी हुई है.
इसके अलावा पुलिस की टीम ने 770 बाइकर्स गैंग के खिलाफ कार्रवाई की है. हेलमेट नहीं लगाने, तेज रफ्तार बाइक चलाने, बिना कागजात के बाइक चलाने तथा बाइक पर दो से अधिक सवारी करने के आरोप में 400 से ज्यादा बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. कोलकाता पुलिस यह अभियान 10 दिनों तक जारी रहेगा. इस तरह की हरकत कर दूसरों को परेशान करनेवालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement