मुख्यमंत्री के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद रूपा गांगुली ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के किसी बयान काे कोई महत्व नहीं देती हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने इस बार गलत जगह पत्थर मारा है और उनको इसकी कीमत चुकानी होगी.
मुख्यमंत्री हमेशा ही आधारहीन सूचनाएं उजागर करती हैं. इसके लिए वह मुख्यमंत्री को कानूनी नोटिस भेजेंगी. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाये हैं, अगर वह प्रमाणित नहीं कर पाती हैं, तो उनको माफी मांगनी होगी. इसके लिए मुख्यमंत्री को कीमत चुकानी होगी. उन्होंने बिना किसी सोच-विचार के लोगों को टिकट देकर सांसद बनाया है, लेकिन वह उनके सांसदों की जैसी नहीं हैं. मुख्यमंत्री ने यह बयानबाजी कर गलत किया है, जिसे वह कतई बरदाश्त नहीं करेंगी.