एक अपराधी ने रिवॉल्वर के बट से सुरक्षाकर्मी पर हमला कर दिया और कार्यालय में घुस गये. सबसे पहले उन्होंने सीसीटीवी कैमरे पर काला कपड़ा बांध दिया. फिर रिवॉल्वर के बल पर शाखा प्रबंधक समेत अन्य कर्मचारियों को बंधक बना लिया. शाखा प्रबंधक से चाबी छीन कर लॉकर से 35 से 40 किलो सोना के जेवर निकाल लिये, जिसकी कीमत 75 करोड़ रुपये से अधिक बतायी जा रही है. इसके बाद चारों अपराधी दो बाइकों पर सवार होकर अलग-अलग दिशा में फरार हो गये.
Advertisement
बेलघरिया में 75 करोड़ की लूट
कोलकाता: बेलघरिया के डनलप मोड़ स्थित मनापुरम गोल्ड लोन के दफ्तर में शुक्रवार सुबह डाका पड़ा. चार सशस्त्र अपराधियों का दल 75 करोड़ रुपये का सोना लूट कर फरार हो गया. भजन कॉम्पलेक्स की दूसरी मंजिल पर स्थित मनापुरम गोल्ड लोन के कार्यालय में सुबह 10.30 बजे चार अपराधी पहुंचे. वे दो मोटरसाइकिल से आये […]
कोलकाता: बेलघरिया के डनलप मोड़ स्थित मनापुरम गोल्ड लोन के दफ्तर में शुक्रवार सुबह डाका पड़ा. चार सशस्त्र अपराधियों का दल 75 करोड़ रुपये का सोना लूट कर फरार हो गया. भजन कॉम्पलेक्स की दूसरी मंजिल पर स्थित मनापुरम गोल्ड लोन के कार्यालय में सुबह 10.30 बजे चार अपराधी पहुंचे. वे दो मोटरसाइकिल से आये थे. तीन अपराधी हेलमेट पहने हुए थे, जबकि एक ने अपने मुंह पर काला कपड़ा बांधे रखा था. कार्यालय में घुसते वक्त सुरक्षाकर्मी ने उन्हें रोककर हेलमेट खोलने के लिए कहा.
खबर पाकर बेलघरिया थाने की पुलिस, बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (दो) ध्रुवज्योति दे समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शाखा प्रबंधक समेत अन्य कर्मचारियों का बयान लिया और फिर बेलघरिया थाने में डकैती की शिकायत दर्ज करायी गयी.
लोन लेनेवालों ने किया प्रदर्शन
डकैती की खबर पाकर लोन लेनेवाले मनापुरम गोल्ड लोन कार्यालय के सामने जमा हो गये और प्रदर्शन करने लगे. अंत में प्रबंधन को घोषणा करनी पड़ी कि उनके रुपये और गोल्ड संस्था के पास पूरी तरह से सुरक्षित हैं. मियाद पूरी होने पर उनकी अमानत लौटा दी जायेगी. इसके बाद वे शांत हुए.
मौके पर पहुंची सीआइडी
इधर, डकैती की सूचना मिलने के बाद सीआइडी की नौ सदस्यीय टीम भी घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच की. सीआइडी शाखा प्रबंधक समेत अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही दो कर्मचारियों को हिरासत में भी लिया गया है.
बताया जाता है कि डकैत जिन दो मोटरसाइकिल से आये थे, उन पर नबंर प्लेट नहीं थे. डकैतों में से तीन हिंदी और एक बांग्ला में बात कर रहा था. अपराधी दो बैग में सोना के जेवर भर कर ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement