चिकित्सकों ने उसकी हालत स्थिर बतायी है. समीर की शिकायत के बाद पुलिस ने इलाके के दो युवकों मोहम्मद खालेक और मोहम्मद मोहित को गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
दोस्त पर जानलेवा हमला दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार
कोलकाता: आपस में विवाद बढ़ने पर गुस्से में आकर दो दोस्तों ने तीसरे दोस्त के सीने पर धारदार हथियार से अनगिनत प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया. यह घटना तिलजला इलाके के गुलाम जिलानी खान रोड में मंगलवार देर रात घटी. जख्मी युवक का नाम मोहम्मद समीर आलम (25) है. वह उसी इलाके का रहनेवाला […]
कोलकाता: आपस में विवाद बढ़ने पर गुस्से में आकर दो दोस्तों ने तीसरे दोस्त के सीने पर धारदार हथियार से अनगिनत प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया. यह घटना तिलजला इलाके के गुलाम जिलानी खान रोड में मंगलवार देर रात घटी. जख्मी युवक का नाम मोहम्मद समीर आलम (25) है. वह उसी इलाके का रहनेवाला है. घटना के बाद उसे एसएसकेएम अस्पताल में भरती किया गया है.
क्या है घटना : पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि मंगलवार रात तिलजला इलाके के जीजे खान रोड में समीर आलम अपने कुछ दोस्तों से बात कर रहा था. इस दौरान आपस में उनकी कहा-सुनी शुरू हो गयी. गुस्से में आकर मोहम्मद खालिक व मोहम्मद मोहित ने समीर पर अनगिनत प्रहार किया और भागने की कोशिश करने लगे. इलाके के लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर दोनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement