28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताइकोफेस्ट सीजन-2 आज से

कोलकाता. ताइक्वांडो की प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए ताइक्वांडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ बंगाल की ओर से आयोजित ताइकोफेस्ट सीजन-2 सोमवार से शुरू होगा. गिरीश पार्क में होनेवाली यह प्रतियोगिता 28 दिसंबर तक चलेगी. इसमें 18 राज्यों के 870 से अधिक प्रतियोगी हिस्सा लेंगे. एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सिंह का कहना था कि कई […]

कोलकाता. ताइक्वांडो की प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए ताइक्वांडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ बंगाल की ओर से आयोजित ताइकोफेस्ट सीजन-2 सोमवार से शुरू होगा. गिरीश पार्क में होनेवाली यह प्रतियोगिता 28 दिसंबर तक चलेगी. इसमें 18 राज्यों के 870 से अधिक प्रतियोगी हिस्सा लेंगे.
एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सिंह का कहना था कि कई ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर मौका नहीं मिल पाता. ऐसी प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें बढ़ावा देना ही उनका उद्देश्य है. एसोसिएशन के संगठक सचिव विनोद कुमार का कहना था कि इस प्रतियोगिता के जरिये उनका यह भी उद्देश्य है कि बंगाल में खेलकूद की संस्कृति खासकर मार्शल आर्ट व ताइक्वांडो को बढ़ावा मिले. गिरीश पार्क में सोमवार शाम होनेवाले उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय उपस्थित रहेंगे. उनके अलावा राज्य के मंत्री साधन पांडे, अरूप राय भी मौजूद रहेंगे. उपस्थित रहनेवाले अतिथियों में डॉ शशि पंडा, चंद्रिमा भट्टाचार्य का नाम भी शामिल है.
इनके अलावा उत्तर कोलकाता के सभी विधायक, पार्षद तथा राज्य स्तर के नेता मौजूद रहेंगी. प्रतियोगिता के संयोजक सौम्य बक्शी ने कहा कि प्रतियोगिता की तैयारी के तहत उन्होंने कड़ी मेहनत की है. आशा है कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी यह प्रतियोगिता सफल रहेगी. संगठन के चेयरमैन संजय बक्शी और मुख्य सलाहकार स्मिता बक्शी का योगदान प्रतियोगिता के आयोजन में अतुलनीय है. प्रभात खबर, ताइकोफेस्ट सीजन-2 का मीडिया पार्टनर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें