कोलकाता: इंजीनियरिंग के छात्र से छिनताई करने के आरोप में कोलकाता पुलिस के छिनताई विभाग की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम राजेंद्र प्रसाद महतो (28) है. वह चेतला इलाके का रहने वाला है.
गत 12 फरवरी को वह आनंदपुर मिनी बस स्टैंड के पास से उसने अभिषेक गुप्ता (21) नामक एक बीटेक के छात्र के बैग से 22 हजार पांच सौ रुपये व दो सोने का लॉकेट पर हाथ सफाई कर भाग निकला था. गिरफ्तारी के बाद उसके पास से दोनों सोने का पेंडेंट व दो हजार नगदी बरामद कर लिया है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि गिरफ्तार राजेंद्र अक्सर युवाओं को ही अपना शिकार बनाता था. इसके पहले भी वह एक युवा को शिकार बना कर उसके साथ छिनताई कर चुका है.
12 फरवरी को भी आनंदपुर बस स्टैंड के पास अभिषेक गुप्ता नामक एक छात्र के पास राजेंद्र गया और छिनताई की बढ़ती घटना के कारण उसे कीमती सोने के लॉकेट को गले से उतार कर बैग में डालने की बात कही. इस बीच जैसे ही उसने लॉकेट को बैग में रखा तभी अभिषेक के मोबाइल में एक फोन आया. फोन पर बात करने का मौका देखते ही उसने बैग से 22 हजार पांच सौ रुपये व लॉकेट लेकर भाग गया था. आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत में पेश करने पर उसे 22 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.