23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुंडागर्दी कर रही है केंद्र सरकार : पार्थ

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी ने केंद्र सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार जब राजनीतिक रूप से तृणमूल कांग्रेस का मुकाबला नहीं कर पा रही, तो अब वह गुंडागर्दी पर उतर गयी है. केंद्र सरकार गुंडाराज को कायम रखते हुए आयकर विभाग के साथ छापेमारी के दौरान केंद्रीय […]

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी ने केंद्र सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार जब राजनीतिक रूप से तृणमूल कांग्रेस का मुकाबला नहीं कर पा रही, तो अब वह गुंडागर्दी पर उतर गयी है. केंद्र सरकार गुंडाराज को कायम रखते हुए आयकर विभाग के साथ छापेमारी के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को भेज रही है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस संबंध में आपत्ति जताते हुए शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है. शनिवार को इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पार्थ चटर्जी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां यहां कोई भी अभियान चलाने से पहले हमसे बात करना मुनासिब नहीं समझती है.

किसी भी राज्य में कानून-व्यवस्था का जिम्मा वहां की सरकार का है, वहां केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था कर राज्य सरकार के अधिकार का हनन है. राज्य सरकार को कोई जानकारी दिये बिना यहां केंद्रीय सुरक्षा बल को तैनात किया जा रहा है, क्या हमारे राज्य की पुलिस नहीं है. आयकर विभाग राज्य सरकार से भी सुरक्षा की मांग कर सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें