राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान समय में राज्य में 88 आइपीएस के पद खाली हैं, केंद्र सरकार द्वारा सात आइपीएस अधिकारी मिलने के बाद रिक्त पदों की संख्या 81 हो जायेगी. कुछ दिनों पहले ही हैदराबाद स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडेमी से 109 अधिकारी उत्तीर्ण हुए हैं और इनमें से सात अधिकारियों को केंद्र सरकार ने बंगाल भेजने का फैसला किया है. बंगाल के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी आइपीएस अधिकारियों को भेजा जायेगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा सबसे अधिक आइपीएस अधिकारी उत्तर प्रदेश को आबंटित किया गया है, वहां 12 अधिकारी भेजे जायेंगे. अन्य राज्यों की तुलना में इस बार भी बंगाल को कम आइपीएस अधिकारी मिले हैं, जिससे राज्य सरकार ने नाराजगी व्यक्त की है. राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से बंगाल के लिए कम से कम 12 आइपीएस अधिकारी भेजने की मांग की है. केंद्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र व आंध्र प्रदेश में आठ-आठ, असम व बिहार में चार-चार आइपीएस अधिकारी भेजे जा रहे हैं.