Advertisement
रोजवैली की 1250 करोड़ की संपत्ति कुर्क
कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने रोज वैली चिटफंड घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में छह बड़े शहरों में मौजूद इस कंपनी की 1,250 करोड़ रुपये की संपत्ति गुरुवार को कुर्क कर ली. इसमें आठ होटल, एक रॉल्स रॉयस कार समेत 12 लक्जरी गाड़ियां और साढ़े पांच हजार एकड़ जमीन शामिल है. इडी […]
कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने रोज वैली चिटफंड घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में छह बड़े शहरों में मौजूद इस कंपनी की 1,250 करोड़ रुपये की संपत्ति गुरुवार को कुर्क कर ली. इसमें आठ होटल, एक रॉल्स रॉयस कार समेत 12 लक्जरी गाड़ियां और साढ़े पांच हजार एकड़ जमीन शामिल है.
इडी सूत्रों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल व ओड़िशा में हजारों लोगों के साथ धोखाधड़ी की गयी.अधिकारियों ने कहा कि जांच एजेंसी ने रोजवैली समूह के कोलकाता, जयपुर (राजस्थान), पोर्ट ब्लेयर (अंडमान निकोबार आईलैंड), पणजी (गोवा), हरिद्वार (उत्तराखंड), रांची (झारखंड) व सिलचर (असम) स्थित आठ होटल और पांच करोड़ रुपये मूल्य की रॉल्स राय समेत एक दर्जन से अधिक कारों की कुर्की के लिये अस्थायी तौर पर आदेश जारी किया है.
एजेंसी के अनुसार, संपत्ति के दस्तावेज के हिसाब से इन संपत्ति का कुल मूल्य 465 करोड़ रुपये है, लेकिन इसका बाजार मूल्य 1,250 करोड़ रुपये है. चिटफंड घोटाले की जांच शुरू करते हुए इडी ने मनी लांड्रिंग निरोधक कानून के तहत कंपनी के चेयरमैन गौतम कुंडू और अन्य के खिलाफ 2014 में प्राथमिकी दर्ज की थी. कुंडू को पिछले वर्ष प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था और वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं. इससे पहले इडी ने रोजवैली समूह के 2,631 बैंक खातों को जब्त किया था, जिसमें 295 करोड़ रपये की राशि थी. इस समूह ने कथित तौर पर चिटफंड गतिविधियां चलाने के लिये विभिन्न नाम से 27 कंपनियां बनायी. जिसमें केवल आधा दर्जन कंपनियां ही सक्रिय थीं. समूह ने विभिन्न राज्यों में उच्च रिटर्न का वादा कर निवेशकों से धोखाधड़ी की. इससे पहले, सेबी ने कंपनी की जांच की थी और सीबीआइ भी इस समूह के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी है.
कहां की संपत्ति कुर्क की गयी
कोलकाता, जयपुर, पोर्ट ब्लेयर, पणजी, हरिद्वार, रांची और सिलचर में स्थित संपत्ति कुर्क की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement