इस संबंध में उम्मीदवारों ने हाइकोर्ट के वकील अनिंद्य सुंदर दास के माध्यम से हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश सीएस करनान ने कहा कि मामले का फैसला आने के बाद जिन लोगों की अवैध तरीके से नियुक्ति हुई है, वे प्रभावित होंगे. इसलिए उन्होंने नियुक्त शिक्षकों को भी अपनी ओर से हलफनामा पेश करने को कहा है.
Advertisement
शिक्षकों की नियुक्ति में धांधली!
कोलकाता: पश्चिम मेदिनीपुर जिले में शिक्षकों की नियुक्ति में धांधली का मामला प्रकाश में आया है और इसके लिए कई आवेदकों ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. इस संबंध में हाइकोर्ट के न्यायाधीश सीएस करनान ने नौकरी प्राप्त शिक्षकों को भी मामले में जुड़ने को कहा है, ताकि उनकी बातों को भी हाइकोर्ट सुन […]
कोलकाता: पश्चिम मेदिनीपुर जिले में शिक्षकों की नियुक्ति में धांधली का मामला प्रकाश में आया है और इसके लिए कई आवेदकों ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. इस संबंध में हाइकोर्ट के न्यायाधीश सीएस करनान ने नौकरी प्राप्त शिक्षकों को भी मामले में जुड़ने को कहा है, ताकि उनकी बातों को भी हाइकोर्ट सुन सके.
क्या है मामला : गौरतलब है कि वर्ष 2009 में पश्चिम मेदिनीपुर जिले में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर विज्ञप्ति प्रकाशित हुई थी, जिसके आधार पर जिले में 1000 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी लेकिन नियुक्ति के लिए बनाये गये पैनल को लेकर कुछ उम्मीदवारों ने आवाज उठायी है और धांधली करने का आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement