इसके बाद वह जिस सुरक्षा एजेंसी में काम कर रहा था, उस एजेंसी के लोगों से भी पूछताछ की गयी. पूरी जानकारी के बाद रामेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. अदालत में पेश करने पर उसे 23 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. वह नकली लाइसेंस कहां से बनाया और इसमें उसकी किसने मदद की, इस बारे में उससे पूछताछ हो रही है.
Advertisement
दो वर्षों से नकली गन लाइसेंस के साथ था बैंक का सुरक्षागार्ड
कोलकाता: नकली गन लाइसेंस लेकर दो वर्ष से एक गैर सरकारी बैंक की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षागार्ड को भवानीपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम रामेश्वर सिंह (62) है. वह पाटुली इलाके का रहनेवाला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि भवानीपुर इलाके के एल्गिन रोड […]
कोलकाता: नकली गन लाइसेंस लेकर दो वर्ष से एक गैर सरकारी बैंक की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षागार्ड को भवानीपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम रामेश्वर सिंह (62) है. वह पाटुली इलाके का रहनेवाला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि भवानीपुर इलाके के एल्गिन रोड में एक गैर सरकारी बैंक में एक सुरक्षागार्ड नकली लाइसेंस लेकर काफी दिनों से नौकरी कर रहा है.
इस जानकारी के बाद भवानीपुर थाना की पुलिस वहां पहुंची और उससे पूछताछ की गयी. जांच में पता चला कि वह 2014 के दिसंबर से इस बैंक में अपना लाइसेंसी गन लेकर नौकरी कर रहा है, लेकिन उसका गन लाइसेंस नकली है इस बारे में बैंक के अधिकारियों के अलावा सुरक्षा एजेंसी को भी खबर नहीं थी. इस दौरान उसके पास से दो लाइसेंस जब्त किया गया, जांच में दोनों लाइसेंस निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement