मंगलवार को वह अचानक काम पर नहीं आयी. कुछ इंतजार करने के बाद काफी संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उसका पता नहीं चला. इसके बाद घर के सामान की जांच करने पर पता चला कि आलमारी से एक सोने का बेंगल, हीरे की बाली, हीरे की नथनी के अलावा 10 हजार रुपये नकद गायब हैं. गायब जेवरात की कीमत दो लाख रुपये से ज्यादा है.
पीड़ित घर की मालकिन को संदेह है कि काम करने के दौरान धीरे-धीरे सामान गायब किये गये. सभी जेवरात व रुपयों पर हाथ साफ करने के बाद स्वरूपा ने काम पर आना बंद कर दिया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि फरार नौकरानी का सुराग नहीं मिल सका है.