हालांकि नोटिस किस बारे में भेजा गया है, यह स्पष्ट नहीं किया गया है. इस संबंध में तृणमूल सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने बताया कि एक महीने पहले उन्हें सीबीआइ की तरफ से फोन आया था, उस समय उनसे पता पूछा गया था. दिल्ली में संसद सत्र में शामिल होने के कारण बात नहीं हो पायी थी. इसके बाद मंगलवार को उनके अवास स्थल पर फैक्स से जरिये व दफ्तर में इमेल के जरिये उन्हें सीबीआइ की तरफ से भेजे गये नोटिस की प्रतिलिपि मिली है. इसमें अगले दो से तीन दिन के अंदर उन्हें सीबीआइ दफ्तर में अधिकारियों से मिलने को कहा गया है.
Advertisement
तृणमूल सांसद सुदीप बनर्जी को सीबीआइ का नोटिस
कोलकाता. राज्य में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ जांच कर रही सीबीआइ ने तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बनर्जी को मंगलवार को नोटिस जारी किया है. जांच एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के िलए बुलाया है. अगले दो से तीन दिनों में उन्हें सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ दफ्तर में हाजिर होने को कहा गया है. हालांकि […]
कोलकाता. राज्य में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ जांच कर रही सीबीआइ ने तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बनर्जी को मंगलवार को नोटिस जारी किया है. जांच एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के िलए बुलाया है. अगले दो से तीन दिनों में उन्हें सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ दफ्तर में हाजिर होने को कहा गया है.
वहीं सीबीआइ सूत्र बताते हैं कि चिटफंड कंपनी रोजवैली की जांच के दौरान एक कंपनी में सुदीप बंदोपाध्याय का नाम सामने आया था. उसी बारे में उनसे पूछताछ करने का फैसला लिया गया है. इधर आशंका जतायी जा रही है कि उन्हें किस सिलसिले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है, यह स्पष्ट नहीं होने के कारण सुदीप बंदोपाध्याय सीबीआइ दफ्तर नहीं जा सकते हैं.
वहीं दूसरी तरफ नोटिस के बारे में ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे केंद्र सरकार की ओछी राजनीति बतायी है. मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके सांसद को सीबीआइ की तरफ से तीन बार फोन किया गया है. नोटबंदी के खिलाफ उनकी लड़ाई को दबाने की यह एक राजनीति है, लेकिन वह इसे सफल नहीं होने देंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement