22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिड डे मील को लेकर स्कूल में बवाल

सिलीगुड़ी. बार-बार विद्यालय में मिड डे मील बंद होने को लेकर गुस्साये स्थानीय लोगों ने डा. बी आर अम्बेदकर हिंदी प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी शिक्षक मुन्ना शर्मा का घेराव किया. मामला इतना बढ़ गया कि शिक्षक को सुरक्षा के लिये पुलिस बुलानी पड़ी. समस्या के समाधान के लिये मंगलवार को एक बैठक बुलायी गयी है.विद्यालय […]

सिलीगुड़ी. बार-बार विद्यालय में मिड डे मील बंद होने को लेकर गुस्साये स्थानीय लोगों ने डा. बी आर अम्बेदकर हिंदी प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी शिक्षक मुन्ना शर्मा का घेराव किया. मामला इतना बढ़ गया कि शिक्षक को सुरक्षा के लिये पुलिस बुलानी पड़ी. समस्या के समाधान के लिये मंगलवार को एक बैठक बुलायी गयी है.विद्यालय के अभिभावकों से मिली जानकारी के अनुसार मिड डे मील को लेकर काफी समस्या है. शिक्षक प्रभारी मुन्ना शर्मा खाना बनाने वाली महिला कर्मचारियों को निकाल-बाहर करते हैं. सोमवार को पहले से खाना बनाने वाली तीन महिलाओं में से गौरी शर्मा व आशा देवी पहुंची.

कुछ देर बाद तीसरी महिला भी पहुंच गयी. जबकि शिक्षक ने दो नयी महिला कर्मचारियों को काम रख लिया है. खाना बनाने के लिये पहले इन महिला कर्मचारियों के बीच विवाद हुआ. बाद में शिक्षक प्रभारी मुन्ना शर्मा भी इसमें कूद गये और रसोईघर में ताला लगा दिया. इसी बात से गुस्सायी महिला कर्मचारियों,स्थानीय लोगो और अभिभावकों ने उनका घेराव किया. घटना की जानकारी मिलते ही एक नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद मालती राय, भाजपा नेता कन्हैया पाठक व प्रधाननगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. अंत में प्रभारी शिक्षक मुन्ना शर्मा ने समस्या के समाधान के लिये मंगलवार को एक बैठक करने का प्रस्ताव दिया है.

वार्ड पार्षद मालती राय ने बताया कि शिक्षक प्रभारी जानबूझ कर समस्या उत्पन्न कर रहे हैं. आज से पहले भी कई बार झमेले से विद्यार्थियों को दिन का भोजन नहीं मिला. पहले से खाना बनाने वाली तीन महिलाओं को उन्होंने अपनी मरजी से निकालकर अन्य दो महिलाओं को काम पर रख लिया. इस बात की जानकारी प्राथमिक जिला विद्यालय निरीक्षक, महकमा शासक, सिलीगुड़ी नगर निगम के विभागीय अधिकारी तक पहुंचाया गया है. लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्यवायी नहीं हुयी. मुन्ना शर्मा को बार-बार समझाने के बाद भी वे अपने तरीके से विद्यालय का संचालन कर रहे हैं. मंगलवार की बैठक में समस्या के निदान में एक कड़ा निर्णय लिया जायेगा.विद्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों को दिन का भोजन ना मिलने वाला यह मामला पुराना है.

आज ऐसा पहली बार नहीं बल्कि महीने में कई बार होता है. बीते कुछ दिन पहले इसी समस्या को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने मिड डे मील की जिम्मेदारी विद्यालय के एक अन्य शिक्षक को मौखिक तौर पर सौंप दी थी. इसके बाद प्रभारी शिक्षक ने खाना बनाने के लिये एक ही महिला कर्मचारी को रखा. इस बात की जानकारी विद्यालय निरीक्षक को दी गयी. विद्यालय के अभिभावकों ने भी इस विषय से महकमा शासक को अवगत कराया लेकिन समस्या का निदान आज तक नहीं हुआ. इस संबंध में महकमा शासक और जिला विद्यालय निरीक्षक से संपर्क नहीं हो पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें