21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ाबाजार में दुर्घटना. काम कर रहे थे मजदूर, ढह गयी बालकनी

कोलकाता : बड़ाबाजार में गणेश टॉकीज के पास एक मकान की बालकनी का हिस्सा जोरदार आवाज के साथ ढह गया. घटना सोमवार दोपहर 1.25 बजे के करीब की है. इस घटना में वहां काम कर रहा मजदूर दूसरे तल्ले से जमीन पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में उसे मेडिकल […]

कोलकाता : बड़ाबाजार में गणेश टॉकीज के पास एक मकान की बालकनी का हिस्सा जोरदार आवाज के साथ ढह गया. घटना सोमवार दोपहर 1.25 बजे के करीब की है. इस घटना में वहां काम कर रहा मजदूर दूसरे तल्ले से जमीन पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा गया. वहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

जख्मी मजदूर का नाम मइदुल इस्लाम (37) है. वह हावड़ा के बागनान का रहनेवाला है. खबर पाकर पोस्ता थाना की पुलिस वहां पहुंची. इधर निगम के कर्मी भी घटनास्थल पर जायजा लेने पहुंचे. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि चार मंजिली इमारत के दूसरे तल्ले की बालकनी में सोमवार सुबह मरम्मत कार्य चल रहा था. मइदुल वहां काम कर रहा था.

अचानक दूसरी मंजिल पर स्थित बालकनी का हिस्सा ढह कर पहले तल्ले की बालकनी में आ गिरा. इसके बाद दबाव के कारण पहले तल्ले की बालकनी का हिस्सा भी उसी समय ढह कर जमीन पर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि अप्रैल में बड़ाबाजार में ब्रिज ढहने के दहशत को लोग भूल नहीं पाये थे. इसी बीच एक इमारत का हिस्सा इस तरह से ढहने के कारण आसपास रहनेवाले लोग काफी देर तक आतं‍कित थे. इधर निगम की टीम ने घटना के बाद बाकी बची बालकनी के क्षतिग्रस्त हिस्से को भी तोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें