जख्मी मजदूर का नाम मइदुल इस्लाम (37) है. वह हावड़ा के बागनान का रहनेवाला है. खबर पाकर पोस्ता थाना की पुलिस वहां पहुंची. इधर निगम के कर्मी भी घटनास्थल पर जायजा लेने पहुंचे. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि चार मंजिली इमारत के दूसरे तल्ले की बालकनी में सोमवार सुबह मरम्मत कार्य चल रहा था. मइदुल वहां काम कर रहा था.
अचानक दूसरी मंजिल पर स्थित बालकनी का हिस्सा ढह कर पहले तल्ले की बालकनी में आ गिरा. इसके बाद दबाव के कारण पहले तल्ले की बालकनी का हिस्सा भी उसी समय ढह कर जमीन पर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि अप्रैल में बड़ाबाजार में ब्रिज ढहने के दहशत को लोग भूल नहीं पाये थे. इसी बीच एक इमारत का हिस्सा इस तरह से ढहने के कारण आसपास रहनेवाले लोग काफी देर तक आतंकित थे. इधर निगम की टीम ने घटना के बाद बाकी बची बालकनी के क्षतिग्रस्त हिस्से को भी तोड़ दिया.