उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि कुछ राजनीतिक पार्टियां कालेधन के इलाज का विरोध कर रही हैं. यद्यपि अपना स्वयं का विचार होना इन पार्टियों की आजादी है.
तृणमूल कांग्रेस नोटबंदी की घोषणा के पहले दिन से ही यह कहते हुए इसका विरोध कर रही है कि यह फैसला आम जनता के खिलाफ है. इसे वापस लिया जाना चाहिए. भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित एक सेमिनार में श्री कोहली ने कहा कि अब से व्यापार करने की बुनियादी चीजों में बदलाव आ जायेगा. नोटबंदी से योजना बजट कई गुना बढ़ाने में मदद मिलेगी.