कोलकाता: गार्डेनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसइ) निर्मित लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी (एलसीयू)-एल 58 का भारतीय नौसेना ने शुक्रवार का जलावतरण किया. देशी तकनीक की मदद से युद्धपोत निर्माण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है.
केंद्रीय दक्षता विकास व इंट्रप्रेन्योरशिप मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूढी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस अवसर पर जीआरएसइ के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रियर एडमिरल एके वर्मा (अवकाशप्राप्त) के साथ अन्य भी उपस्थित थे.
नीलम प्रताप रूढ़ी ने युद्ध पोत का जलावतरण का उद्घाटन किया. एलसीयू-एल58 एलसीयू सीरिज की कड़ी का आठवां युद्धपोत है. इससे बहु कार्यों जैसे किनारे पर ट्रूप की लैंडिंग, मानवता कार्य व आपदा राहत आदि किया जायेगा.