हावड़ा के मेयर की अध्यक्षता में एक कमेटी का भी गठन किया गया है, लेकिन रेलवे द्वारा एनओसी देने में विलंब करने के कारण सौंदर्यीकरण का कार्य प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हावड़ा स्टेशन व अन्य स्टेशनों में प्री पेड टैक्सी को लेकर कई शिकायतें मिली हैं. परिवहन विभाग प्री पेड टैक्सी के बाबत एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम चालू करने पर विचार कर रहा है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सड़क परिवहन के साथ-साथ जलपथ सेवा के विस्तार पर जोर दे रही है. फिलहाल कोलकाता में 50 वेसल हैं, शीघ्र ही 16 नये वेसल उतारे जायेंगे. इनके लाइसेंसिंग सिस्टम में भी बदलाव किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जलपथ परिवहन के विस्तार को लेकर मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया है.