स्टेशन पर खड़े प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब कवि सुभाष स्टेशन से नोवापाड़ा की तरफ एक मेट्रो आ रही थी, तभी एक युवक ने छलांग लगा दी. हालांकि मेट्रो चालक ने मेट्रो को आपात ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकना चाहा लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका. घटना के बाद मैदान से उत्तम कुमार स्टेशन तक ट्रेन परिचालन बाधित रहा.
हालांकि इस दौरान दमदम से मैदान स्टेशन और टालीगंज से कवि सुभाष स्टेशन तक मेट्रो का परिचालन सामान्य रहा. उक्त घटना के बाद मैदान से उत्तम कुमार स्टेशन मेट्रो सेवा बाधित होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मैदान, रवींद्र सरोवर और टालीगंज स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी. घटना के घंटेभर बाद मेट्रो सेवा फिर से बहाल हुई.