हावड़ा. पिछले शुक्रवार को हावड़ा नगर निगम के हेरीटेज टाउन हाल में लगी आग की घटना के बाद निगम प्रशासन चौकस हो गया है. इस घटना से सिख लेते हुए निगम ने अग्निश्मन व्यव्स्था दुरुस्त करने की योजना बनायी है. वर्तमान में हावड़ा नगर निगम के दोनों भवनों में अग्निश्मन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है.
इसे दुरुस्त करने के लिए मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती के नेतृत्व में निगम के सभी सीनियर इंजीनियरों को लेकर एक बैठक की गयी. बैठक में अग्निश्मन की व्यवस्था को ठीक करने पर जो दिया गया. नगर निगम में हेरीटेज टाउन हाल है. टाउन हाल को आग से कोई नुकसान नहीं पहुंचे, इसके लिए निगम प्रशासन अधिक चौकस है. टाउन हाल के अलावा पांच मंजिली एनेक्स बिल्डिंग को भी सुरक्षा घेरे में रखा जायेगा.
चूंकि इस बिल्डिंग के नीचे एक सरकारी बैंक भी है इसलिए एनेक्स बिल्डिंग पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दोनों भवनों के किन-किन प्वाइंटों पर अत्याधुनिक अग्निश्मन की व्यवस्था रखी जायेगी. अत्याधुनिक व्यवस्था शुरू करने से पहले एक बड़ा रिर्जवर बनाने की जरूरत होगी, जिसमें पानी को स्टोर करके रखा जायेगा. मेयर व इंजीनियरों के बीच इस बैठक की जानकारी हावड़ा फायर स्टेशन को भी भेजी गयी है. बहुत जल्द अंतिम बैठक संपन्न होगी. इस बैठक के बाद काम शुरू कर दिया जायेगा. अत्याधुनिक अग्निश्मन व्यवस्था में कितने रुपये खर्च होंगे, इस पर अंतिम फैसला नहीं हो सका है. दमकल विभाग से बैठक किये जाने के बाद ही खर्च की राशि तय की जायेगी.