हावड़ा: बाली जूट मिल में छंटनी के खिलाफ सोमवार को श्रमिक सड़क पर उतर आये. मिल के गेट के सामने सैकड़ों श्रमिकों ने इकट्ठा होकर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
श्रमिकों से मिली जानकारी के अनुसार, मिल में लगभग 2700 श्रमिक अस्थायी रूप से काम करते हैं. श्रमिकों ने मिल प्रबंधन पर काम नहीं देने व छंटनी करने का आरोप लगाया.
उनका कहना है कि स्थायी श्रमिकों से ओवरटाइम पर काम करवाया जा रहा है, लेकिन अस्थायी श्रमिकों को काम नहीं दिया जा रहा है. प्रबंधन अस्थायी श्रमिकों की छंटनी कर रहा है. ऐसी स्थिति में अस्थायी श्रमिकों के सामने बेरोजगारी की समस्या आ गयी है. वहीं, मिल प्रबंधन का कहना है कि माल का ऑर्डर नहीं मिलने से उत्पादन नहीं हो रहा है. इसके कारण अस्थायी रूप से कार्यरत श्रमिकों को प्रबंधन काम देने में असमर्थ है.