22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजबूत व करिश्माई नेता थीं जयललिता : ममता

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुसार तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता बेहद मजबूत व करिश्माई नेता थीं. मुख्यमंत्री ने जयललिता की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए तमिलनाडु के लोगों से दुख की इस घड़ी में हिम्मत बनाये रखने का आह्वान किया है. जयललिता की मौत की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते […]

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुसार तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता बेहद मजबूत व करिश्माई नेता थीं. मुख्यमंत्री ने जयललिता की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए तमिलनाडु के लोगों से दुख की इस घड़ी में हिम्मत बनाये रखने का आह्वान किया है. जयललिता की मौत की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि अम्मा लोकप्रिय, मजबूत, बोल्ड, कुशल, लोगों की दोस्त व करिश्माई नेता थीं.

वह हमेशा लोगों के दिलों में रहीं. यह बड़ा नुकसान है. मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मैं स्तंभित व दुखी हूं. मैं विनम्रतापूर्वक तमिलनाडु व एआइएडीएमके के लोगों से इस बड़े नुकसान का सामना साहस व महानता के साथ करने का आग्रह करती हूं. उनकी आत्म को शांति मिले. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जयललिता के अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहती थीं, लेकिन उस समय चेन्नई के लिए फ्लाइट नहीं होने की वजह से वह नहीं जा पायीं. सुश्री बनर्जी ने अपने दो सांसदों को जयललिता के अंतिम संस्कार में भेजा है.

नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन का जयललिता ने किया था समर्थन
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ चल रहे तृणमूल कांग्रेस के अभियान का तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता ने समर्थन किया था. मुख्यमंत्री ने जयललिता की मौत पर उनके लिए श्रद्धांजलि लेख लिखा, जिसमें उन्होंने दिवगंत अन्नाद्रमुक प्रमुख की दिल खोल कर सराहना की. सुश्री बनर्जी ने लिखा : मैं एक जानकारी आप लोगों के साथ साझा करने से अपने आप को रोक नहीं पायी, जिस वक्त नोटबंदी की घोषणा हुई थी, उस वक्त जया जी अस्पताल में भर्ती थीं. उसके कुछ दिन बाद अन्नाद्रमुक के संसदीय दल के नेता व वर्तमान डिप्टी स्पीकर एम थंबीदुराई ने लोकसभा में तृणमूल के संसदीय दल के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय के साथ एक निजी बातचीत में कहा था कि नोटबंदी के खिलाफ ममता का आंदोलन सही रास्ते पर है. इस तरह जया जी की पार्टी ने नोटबंदी के खिलाफ हमारे आंदोलन का समर्थन किया था. दिवंगत जयललिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जयललिता की मौत से हमारा दिल फट गया. मुख्यमंत्री ने कहा : सभी बाधाआें के खिलाफ कैसे लड़ा जाता है, यह मैं जानती हूं. मैं कुछ समय से गालियों की बौछारों का सामना कर रही हूं. मेरे खिलाफ साजिश भी रची जा रही है. जया जी ने भी इसी प्रकार संघर्ष किया था. अपने राजनीतिक ज्ञान, प्रशासनिक दक्षता एवं चरित्र की मजबूती के कारण वह हर लड़ाई से विजेता बन कर उभरीं. सुश्री बनर्जी के अनुसार इतिहास जयललिता को हमेशा एक मजबूत महिला राजनीतिक के रुप में याद रखेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें