22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता की धमकी के बावजूद सेना नहीं हटायेगी जवान

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा केंद्र सरकार द्वारा टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी देने के बावजूद सेना ने साफ कर दिया कि जब तक रूटीन ड्रील अभ्यास समाप्त नहीं हो जाता है, सेना के जवान नहीं हटेंगे. यह अभ्यास शुक्रवार की मध्य रात्रि को समाप्त हो जायेगा. मुख्यमंत्री […]

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा केंद्र सरकार द्वारा टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी देने के बावजूद सेना ने साफ कर दिया कि जब तक रूटीन ड्रील अभ्यास समाप्त नहीं हो जाता है, सेना के जवान नहीं हटेंगे. यह अभ्यास शुक्रवार की मध्य रात्रि को समाप्त हो जायेगा. मुख्यमंत्री के बयान के बाद सेना के पूर्वी कमान के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विंग कमांडर एसएस बिरदी ने कहा कि जब तक अभ्यास पूरा नहीं हो जाता है, सेना को नहीं हटाया जायेगा. जब तक अभ्यास समाप्त नहीं हो जाता है, सैनिकों को वापस नहीं बुलाया जायेगा.

यह अभ्यास शुक्रवार की रात को समाप्त हो जायेगा. आज अभ्यास के तीसरा दिन था. यह पूछे जाने पर कि क्या सेना के जवानों की तैनाती के संबंध में कुछ खुलासा किया जायेगा, उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह कोई भी जानकारी नहीं देंगे, लेकिन जवानों को वापस नहीं बुलाया जायेगा.

सीमा पर सेना ने की नजरदारी, वाहनों की जांच
उत्तर 24 परगना जिले में कई राष्ट्रीय राजमार्गों पर शुक्रवार को सेना ने नजरदारी की. बनगांव पेट्रापोल सीमा, बशीरहाट सीमा के मुख्य मार्ग, बेलघरिया कल्याणी एक्सप्रेस वे, सोदपुर, बैरकपुर वायरलेस मोड़ तथा काचांरापाड़ा टोल प्लाजा पर मालवाहक वाहनों की जवानों ने तलाशी ली. मालवाहक वाहनों से दो से तीन तथ्य संग्रह किया जा रहे हैं. गाड़ी के चालक का नाम, गाड़ी की वाहन क्षमता तथा गाड़ी के मालिक का नाम लेने के बाद उन्हें उनके गंतव्य पर जाने की अनुमति दी जा रही है. जवानों का कहना है कि यह काम इस बार विशेष निर्देश के तहत किया जा रहा है, ताकि युद्ध की स्थिति में वाहनों के संकट से निबटा जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें