यह बात शुक्रवार को शिशु तस्करी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के मेडिकल सेल द्वारा आयोजित एक विरोध रैली के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कही़ं यह रैली सॉल्टलेक विप्रो मोड़ से शुरू हुई, जो स्वास्थ्य भवन के निकट आकर समाप्त हुई. श्री घोष ने तृणमूल सुप्रीमो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नोटबंदी के फैसले से सबसे ज्यादा परेशानी मुख्यमंत्री को हुआ है़ यहां की जनता सब समझ चुकी है़.
लोग अब उनके झांसे में आनेवाली नहीं है़ रैली में शामिल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य राज्य मंत्री से अपने पद से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की. रैली में भाजपा के प्रदेश महिला मोरचा की महासचिव देवश्री चौधरी, प्रदेश सचिव लॉकेट चटर्जी, सलाहकार इंद्रजीत सिन्हा, भाजपा केंद्रीय कमेटी के सदस्य जय बनर्जी व बंगाल युवा मोरचा के अध्यक्ष तुशारकांति घोष समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे़.