केंद्र सरकार की नोटबंदी के फैसले के खिलाफ देश में जनमत तैयार करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री देश के कई राज्यों में सभा करेंगी. उनकी इस रणनीति के तहत उनका पहला पड़ाव लखनऊ होगा, जहां मंगलवार को वह एक सभा को संबोधित करेंगी.
मंगलवार को ही मुख्यमंत्री बिहार की राजधानी पटना चली जायेंगी, जहां वह 30 नवंबर यानी बुधवार को भी नोटबंदी के खिलाफ एक सभा को संबाेधित करेंगी. पटना में उनके साथ शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम और कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य राम प्यारे राम भी होंगे. पटना के बाद मुख्यमंत्री पंजाब भी जायेंगी आैर वहां भी नोटबंदी के खिलाफ अभियान चलायेंगी.