मालदा. घर में आयोजित विवाह कार्यक्रम में भाभी के साथ की जा रही छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने देवर की हत्या कर दी. बदमाशों ने धारदार हथियार से युवक का गला रेत दिया. शादी की खुशी मातम में बदल गयी. बदमाशों के इस ताडंव से पूरे इलाके में खौफ है. रविवार की रात सनसनीखेज यह घटना मालदा शहर के 27 नंबर वार्ड के कुलदीप मिश्र कॉलोनी में घटी है. पुलिस ने मृत युवक की पहचान अर्जुन दास (22) के रूप में की है.
घटना से उत्तेजित इलाकावासियों ने दो आरोपियों के घर पर धावा बाल दिया और उनके घरों को आग के हवाले कर दिया. मृतक के पिता वैद्यनाथ दास ने इंगलिश बाजार थाने में स्थानीय बदमाश झाटन चौधरी, सिकन्दर चौधरी, मुकंदर चौधरी, भरत मंडल व छोटू दास के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. घटना के बाद से इलाके की परिस्थिति को संभालने के लिये पुलिस पिकेटिंग लगायी गयी है. सभी आरोपी इलाके से फरार हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात
अर्जुन दास की एक भांजी की शादी थी. विवाह कार्यक्रम की खुशी में कन्या पक्ष के परिजन घर के सामने बैंड पर झूम रहे थे. उसी समय शराब के नशे में इलाके के कुछ बदमाश भी नाच-गान में शामिल हो गये और युवतियों तथार महिलाओं के साथ छेड़खानी करने लगे. अर्जुन की भाभी के कपड़े फाड़ डालने का भी आरोप है.
भाभी के साथ किये गये अश्लील हरकत का अर्जुन ने जोरदार विरोध किया. उस समय दोनों पक्षों के बीच कुछ देर के लिये विवाद भी हुआ लेकिन अन्य लोगों ने मामले को शांत कर दिया. शनिवार की रात कन्या की विदायी हुयी. रविवार की रात कन्यापक्ष के लोग वर पक्ष की ओर से आयोजित प्रीति भोज में शामिल होने के लिये निकले थे. उसी समय आरोपी बदमाशों अर्जुन दास के उपर अचानक हमला कर दिया. बदमाशों ने धारदार हथियार से अर्जुन के गले को काट दिया. परिजनों ने आनन-फानन में अर्जुन को मालदा मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया. वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. सोमवार की सुबह अर्जुन दास की हत्या और घटना की खबर फैलते ही इलाकावासी काफी उत्तेजित हो गये. आरोपियों को सबक सिखाने के लिये उत्तेजित लोगों ने सिकन्दर और मुकन्दर के घर को आग के हवाले कर दिया.
मृत अर्जुन के पिता वैद्यनाथ दास ने बताया कि विवाह के दिन बदमाशों ने परिवार की महिलाओं के साथ काफी गंदी हरकत की थी. उस दिन समाझा-बूझाकर मामला शांत करा दिया गया था. रविवार की रात बदमाशों ने इस हमले को अंजाम दिया. मालदा जिला पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बताया कि गला रेत कर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दो आरोपियों के घर में आग लगा दी गयी है. मृत युवक के पिता ने पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के बाद से सभी आरोपी इलाके से फरार है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. घटना से इलाके में काफी आक्रोश है. इलाके में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये विशाल पुलिस तैनात की गयी है.