Advertisement
हरिपुर आंदोलन के 10 वर्ष पूरे
मत्स्यजीवी संगठनों ने आंदोलन दिवस मनाया हल्दिया : विश्व मत्स्यजीवी दिवस के अवसर पर हरिपुर परमाणु बिजली परियोजना विरोधी आंदोलन के 10 वर्ष पूरे होने पर मत्स्यजीवी संगठनों ने आंदोलन दिवस मनाया. सोमवार को कांथी में कुछ मत्स्यजीवी संगठनों के संयुक्त प्रयास से इस दिवस का पालन किया या. मत्स्यजीवियों ने बताया कि हरिपुर परमाणु […]
मत्स्यजीवी संगठनों ने आंदोलन दिवस मनाया
हल्दिया : विश्व मत्स्यजीवी दिवस के अवसर पर हरिपुर परमाणु बिजली परियोजना विरोधी आंदोलन के 10 वर्ष पूरे होने पर मत्स्यजीवी संगठनों ने आंदोलन दिवस मनाया. सोमवार को कांथी में कुछ मत्स्यजीवी संगठनों के संयुक्त प्रयास से इस दिवस का पालन किया या. मत्स्यजीवियों ने बताया कि हरिपुर परमाणु बिजली परियोजना के रद्द होने पर भी डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी वेबसाइट में अब भी प्रस्तावित परमाणु बिजली परियोजना की जगह के तौर पर हरिपुर का नाम है. उसे हटाना होगा. वर्ष 2006 के 18 व 19 नवंबर को जूनपुट के करीब हरिपुर में प्रस्तावित परमाणु बिजली परियोजना की जगह का परिदर्शन करने एटॉमिक एनर्जी कमीशन के प्रतिनिधि पहुंचे थे. यह खबर सुनते ही इलाके के लोगों ने परियोजना को रद्द करने के लिए आंदोलन छेड़ दिया. आखिरकार केंद्र सरकार ने परियोजना को रद्द करने का फैसला लिया.
दक्षिण बंग मत्स्यजीवी फोरम के उपाध्यक्ष व हरिपुर आंदोलन के संयोजक देवाशीष श्यामल ने कहा कि न तो राज्य सरकार न ही स्थानीय लोग इस परियोजना के पक्ष में हैं. केंद्र ने भी परियोजना को रद्द करने की बात कही थी. लेकिन अभी भी डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी की वेबसाइट में हरिपुर का नाम है. केंद्रीय बिजली मंत्री व राज्य बिजली मंत्री को इस संबंध में पत्र लिखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement