21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल रहे बच्चों पर गिरे 500 व 1000 के नोट

बेहला के ज्योतिष राय रोड इलाके की घटना टुकड़ों में काट कर मकान से सड़क पर फेंके गये नोट बेहला थाना की पुलिस ने नोट के हिस्सों को किया जब्त कोलकाता : 500 व 1000 रुपये के नोटों के बंद होने के बाद से महानगर में कचरे के ढेर में इन दिनों रुपये मिलने का […]

बेहला के ज्योतिष राय रोड इलाके की घटना
टुकड़ों में काट कर मकान से सड़क पर फेंके गये नोट
बेहला थाना की पुलिस ने नोट के हिस्सों को किया जब्त
कोलकाता : 500 व 1000 रुपये के नोटों के बंद होने के बाद से महानगर में कचरे के ढेर में इन दिनों रुपये मिलने का सिलसिला जारी है. रविवार को बेहला इलाके के बूड़ो शिवतल्ला अंतर्गत ज्योतिष राय रोड में भी कुछ इस तरह का मामला देखा गया. रविवार दोपहर इलाके में एक फ्लैट के नीचे सड़क किनारे खेल रहे कुछ बच्चों के ऊपर अचानक 500 व 1000 रुपये के नोट गिरने लगे. सभी नोट टुकड़ों में नीचे गिर रहे थे. नोट ऊपर से गिरता देख कर बच्चे उन्हें चुनने लगे. रुपये गिरते देख कुछ लोग भी वहां बटोरने के लिए पहुं‍च गये.
खबर पाकर बेहला थाना की पुलिस वहां पहुंची और जांच के लिए नोटों के टुकड़ों को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस को लोगों से पता चला कि ऊपर एक फ्लैट में व्यापारी की खिड़की से सभी नोट टुकड़ों में नीचे फेंका गया है. इसके बाद उस व्यापारी से पुलिस ने पूछताछ शुरू की. पुलिस के मुताबिक व्यापारी ने बताया कि व्यापार के सिलसिले में उनके पास 500 व 1000 रुपये के नोट थे. बैंक में जमा कराने पर पता चला कि इनमें से कुछ रुपये नकली हैं. उन्हीं नोटों को काट कर उन्हों‍ने नीचे फेंका. व्यापारी की इस बात पर पुलिस हैरान है कि नकली नोटों का खुलासा होने के बाद भी बैंक ने उसे व्यापारी को रुपये वापस कैसे लौटाये. उसी समय पुलिस को इसकी खबर क्यों नहीं दी गयी. रविवार को बैंक बंद होने के कारण पुलिस बैंक के अधिकारियों से इस बारे में पूछताछ नहीं कर पायी है. पुलिस का कहना है कि बैंक अधिकारियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
कोलकाता. एक पानवाले को दो हजार रुपये का जेरॉक्स नोट देकर एक हजार रुपये के दो नोट बदलने के आरोप में लेक थाना की पुलिस ने बालाजी शंकर सरदार नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. वह जमशेदपुर का रहनेवाला है. कंप्यूटर के काम के सिलसिले में वह जमशेदपुर से महानगर आकर अक्सर एक गेस्ट हाउस में रहता था.
क्या है घटना : पुलिस सूत्रों के मुताबिक पंचानन तल्ला रोड में एक पान दुकानदार लेक थाना पहुंचा.उसने बताया कि एक युवक उसकी दुकान पर आया और दो हजार रुपये का नया नोट देकर एक हजार रुपये के दो नोट उससे मांगा. सौदा सही लगने पर उसने 2000 रुपये का नोट लेकर उसे एक हजार रुपये के दो नोट दे दिये. संदेह होने पर उसने नोट की जांच की, तो 2000 रुपये का नोट जेरॉक्स निकला. इसके बाद उसने अन्य लोगों की मदद से युवक को पकड़ा और लेक थाना की पुलिस को इसकी खबर दी. शिकायत दर्ज कर लेक थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में बालाजी शंकर सरदार को गिरफ्तार कर लिया है. उसे सोमवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा. उससे पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि वह झारखंड के जमशेदपुर से काम के सिलसिले में एक महीने पहले पंचानन तल्ला मेन रोड के एक गेस्ट हाउस में आया था. झारखंड में ही उसे किसी दुकानदार ने यह नया नोट दिया था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें