Advertisement
कोलकाता पुलिस की गन से निकलेगा रंग
पेंट बॉल गन से लैस होंगे महानगर के पुलिसकर्मी विकास गुप्ता कोलकाता : आज के युग में जो अपडेट नहीं रहता वह आउटडेटेड हो जाता है. इसलिए कोलकाता पुलिस ने भी बदलते समय के साथ कदमताल करने की ठान ली है. कोलकाता पुलिस अब अत्याधुनिक हथियारों से लैस हो रही है. उसके पास कई अत्याधुनिक […]
पेंट बॉल गन से लैस होंगे महानगर के पुलिसकर्मी
विकास गुप्ता
कोलकाता : आज के युग में जो अपडेट नहीं रहता वह आउटडेटेड हो जाता है. इसलिए कोलकाता पुलिस ने भी बदलते समय के साथ कदमताल करने की ठान ली है. कोलकाता पुलिस अब अत्याधुनिक हथियारों से लैस हो रही है. उसके पास कई अत्याधुनिक हथियार आने वाले हैं. इसी कड़ी में एक नाम है पेंट बॉल गन का. जल्द ही कोलकाता पुलिसकर्मियों के हाथों में यह गन दिखेगी. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक इसके लिए निविदा जारी कर दी गयी है. कोटेशन मिलने के बाद इस गन को खरीदने की प्रक्रिया शुरू होगी.
पेंट बॉल गन की खासियत : एक वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी ने बताया कि यह विशेष प्रकार की गन है. जिस व्यक्ति पर इस गन से फायर किया जायेगा उसे किसी तरह की शारीरिक क्षति नहीं पहुंचेगी. इस गन के ऊपरी हिस्से में मौजूद डिब्बा नुमा मैगजीन में रंग-बिरंगा गोलाकार बॉल रहता है. किसी व्यक्ति को टार्गेट कर उस पर इस गन से फायर करने के बाद गोली की जगह एक रंग का बॉल उसके शरीर पर जाकर फटेगा. इससे उसके कपड़े रंगीन हो जायेंगे.
इन परिस्थितियों में होगा इस्तेमाल : लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महानगर में रैली, प्रदर्शन, पथावरोध या तोड़फोड़ के दौरान अशांति फैलाने वाले शरारती तत्व को चिह्नित करने के लिए पुलिसकर्मी इस पेंट बॉल गन का इस्तेमाल करेंगे. पुलिसवाले दूर से ही शरारती तत्वों को टार्गेट कर उन पर फायर करेंगे. इससे उनका शरीर रंगीन हो जायेगा. परिणामस्वरूप उन्हें भीड़ में भी आसानी से पकड़ा जा सकेगा. आमतौर पर पुलिस पर गलत लोगों को पकड़ने का आरोप लगता आया है. अब शरारती तत्वों को चिह्नित करने में दिक्कत नहीं आयेगी. इससे निर्दोष लोगों को गिरफ्तार करने का आरोप पुलिस पर नहीं मढ़ा जायेगा.
देश में पहली बार कोलकाता पुलिस चलायेगी यह गन : अब तक यूएसए, कनाडा और इजराइल की पुलिस प्रदर्शन के दौरान शरारती तत्वों को पकड़ने के लिए इस गन का इस्तेमाल करती है. ऐसी जानकारी मिलने के बाद कुछ वर्ष पहले कोलकाता पुलिस ने इसका परीक्षण किया, जो सफल रहा. फिर इस गन को खरीदने का निर्णय लिया गया. इस गन के आने के बाद कोलकाता पुलिस देश की पहली ऐसी सुरक्षा एजेंसी होगी, जो इस तरह के अत्याधुनिक गन का इस्तेमाल करेगी. कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इसकी तैयारी में जुट गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement