श्री बोस ने तृकां के गुंडावाहिनी पर जिले के सितायी, शितलकूचि, लाटागुड़ी विधानसभा क्षेत्र में चार सौ से पांच सौ बुथों पर जबरन कैप्चर कर धड़ल्ले से बोगस वोट डालने का आरोप लगाया. उन्होंने इस धांधली के लिए उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्र नाथ घोष तथा तृणमूल विधायक उदयन गुहा को निशाने पर लिय.
Advertisement
उपचुनाव में तृणमूल ने की गुंडागर्दी : भाजपा
सिलीगुड़ी. केंद्रीय बलों की 14 कंपनियों की मौजूदगी में शनिवार को कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (तृकां) पर कथित तौर पर जमकर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया. तृकां की गुंडागर्दी, धांधली और पुलिस की ज्यादतियों के विरूद्ध कूचबिहार उपचुनाव के भाजपा पर्यवेक्षक सह बंगाल प्रांतीय अध्यक्ष रथींद्र बोस […]
सिलीगुड़ी. केंद्रीय बलों की 14 कंपनियों की मौजूदगी में शनिवार को कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (तृकां) पर कथित तौर पर जमकर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया. तृकां की गुंडागर्दी, धांधली और पुलिस की ज्यादतियों के विरूद्ध कूचबिहार उपचुनाव के भाजपा पर्यवेक्षक सह बंगाल प्रांतीय अध्यक्ष रथींद्र बोस ने खूब तेवर दिखाया. उन्होंने यह तेवर सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया के सामने दिखाया.
और कहा कि उन्हीं दोनों की देखरेख में पूरी धांधली हुयी है.
मतगणना के पहले विरोधी पार्टियों ने मानी हार : पार्थ
तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी ने शनिवार को हुए उपचुनाव के समय विरोधी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विरोधी पार्टियों ने तो मतगणना के पहले ही हार मान लिया है. उपचुनाव के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ लगाये गये आरोपों को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों का अब यहां कोई अस्तित्व नहीं है, इसलिए उनके द्वारा लगाये जानेवाले आरोपों के कोई मायने नहीं हैं. विरोधी पार्टियों ने तो पहले से ही हार मान ली है. नोटबंदी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में जो कहना है, पार्टी सुप्रिमो ममता बनर्जी कहेंगी. वह नोटबंदी के खिलाफ जो आंदोलन कर रही हैं, हम सब उनके साथ हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement