रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, अनिता का पहले पति से तलाक हो गया था. पांच साल पहले उसने गौतम से दूसरी शादी की. शादी के बाद गौतम पत्नी को लेकर नयी दिल्ली में दौलतपुर चला गया. गौतम वहां एक एटीएम में काम करता है. कुछ दिनों पहले वह पत्नी को लेकर कोलकाता आया था. कुछ दिन वह अपने रिश्तेदारों के यहां बारी-बारी से रुका. दो दिन पहले श्यामपुर स्थित पर्यटन स्थल आया था. यहां एक लॉज में कमरा बुक करा कर पत्नी के साथ रह रहा था.
Advertisement
लॉज में महिला की हत्या पति गिरफ्तार
हावड़ा. पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम गौतम महतो है. उसकी पत्नी का नाम अनिता महतो (26) था. गौतम को उस लॉज से भागते हुए स्थानीय लोगों ने पकड़ा, जहां वह अपनी पत्नी के साथ ठहरा था. यह घटना श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित एक लॉज […]
हावड़ा. पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम गौतम महतो है. उसकी पत्नी का नाम अनिता महतो (26) था. गौतम को उस लॉज से भागते हुए स्थानीय लोगों ने पकड़ा, जहां वह अपनी पत्नी के साथ ठहरा था. यह घटना श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित एक लॉज में हुई. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
आरोप है कि शनिवार की दोपहर में चाकू से पत्नी पर हमला कर दिया. माका-ए-वारदात पर ही अनिता की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद गौतम भागने लगा. यह देख स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस का कहना है कि गौतम ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया है. आरोप है कि उसकी पत्नी के कई लोगों से अवैध संबंध थे. इससे गौतम बेहद नाराज था. इस कारण उसने पत्नी की हत्या की साजिश रची और उसे लेकर दिल्ली से कोलकाता आया. लॉज से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन जब्त किये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement