23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबाड़ा हो गयी है राज्यपाल की स्पेयर कार

कोलकाता: राज्यपाल राज्य के संवैधानिक प्रधान होते हैं. उन्हें जेड स्तर की सुरक्षा मुहैया करायी जाती है, लेकिन जब राज्यपाल के काफिले में चलनेवाली ‘स्पेयर कार’ खटारा हो और पिछले तीन विभिन्न कार्यक्रमों में खराब हो चुकी हो, तो राज्यपाल की सुरक्षा पर सवालिया निशान उठने लगते हैं. राज्यपाल के काफिले में प्राय: छह से […]

कोलकाता: राज्यपाल राज्य के संवैधानिक प्रधान होते हैं. उन्हें जेड स्तर की सुरक्षा मुहैया करायी जाती है, लेकिन जब राज्यपाल के काफिले में चलनेवाली ‘स्पेयर कार’ खटारा हो और पिछले तीन विभिन्न कार्यक्रमों में खराब हो चुकी हो, तो राज्यपाल की सुरक्षा पर सवालिया निशान उठने लगते हैं. राज्यपाल के काफिले में प्राय: छह से सात गाड़ियां होती हैं. पायलट कार व राज्यपाल की कार के साथ-साथ इस काफिले में एक स्पेयर (अतिरिक्त) कार भी होती है. किसी कारणवश राज्यपाल की गाड़ी खराब हो जाये, तो उन्हें उस आपातकालीन स्थिति में उस स्पेयर कार का इस्तेमाल करते हैं.
राज्यपाल के काफिले में सभी गाड़ियों का किसी भी कार्यक्रम में रवानगी से पहले सुरक्षा से लेकर तकनीकी सभी पहलुओं की कड़ी जांच का प्रावधान है और इसका जिम्मा संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी का होता है. शुक्रवार की सुबह राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी बीरभूम जिले के बोलपुर के सनाई लॉज में अखिल भारतीय साहित्य परिषद की स्वर्ण जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोलकाता से बोलपुर (शांतिनिकेतन) पहुंचे.

सूत्रों के अनुसार शांतिनिकेतन में उनके काफिले में शामिल स्पेयर कार (स्काॅर्पियो) खराब हो गयी और उसे काफिले से हटना पड़ा. हालांकि राज्यपाल कार्यक्रम में शामिल हुए और संबोधन भी किया. लेकिन कार का खराब होना सुरक्षा की खामियों को उजागर करता है. विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि यह तीसरी घटना है कि जब राज्यपाल के काफिले की ‘स्पेयर कार’ खराब हुई है. इससे पहले सुंदरवन दौरे के दौरान ‘स्पेयर कार’ खराब हो गयी थी. गाड़ियों की सुरक्षा व देखभाल का जिम्मा संयुक्त सचिव के स्तर अधिकारियों के अधीन होता है और राज्यपाल की सुरक्षा महत्वपूर्ण मानी जाती है. बारीकी से जांच के बाद ही गाड़ियों को रवाना किया जाता है. हालांकि अधिकारिक रूप से राज्यपाल के काफिले की कार खराब होने के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं मिल पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें