Advertisement
किसी की मजबूरी ताे किसी की लगी लॉटरी
कोलकाता. 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद कोई मजबूर है तो किसी की लॉटरी लगी हुई है. कालेधन को इकठ्ठा कर बैठे लोग अब बैंकों में तो जा नहीं सकते, इसलिए उन्होंने बार डांसरों पर 500 और 1000 के नोट उड़ाने शुरू कर दिये हैं. सूत्रों के अनुसार, विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट इलाके […]
कोलकाता. 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद कोई मजबूर है तो किसी की लॉटरी लगी हुई है. कालेधन को इकठ्ठा कर बैठे लोग अब बैंकों में तो जा नहीं सकते, इसलिए उन्होंने बार डांसरों पर 500 और 1000 के नोट उड़ाने शुरू कर दिये हैं. सूत्रों के अनुसार, विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में दर्जनों नामी बार हैं, जिनमें से कुछ बारों में 500 और 1000 के नोट पूरी तरह से बंद कर दिये गये हैं, वहीं कुछ बारों में चोरी छिपे ये नोट जम कर चल रहे हैं. यहां बार बालाओं पर 500 और 1000 के नोट उड़ाये जा रहे हैं.
बता दें कि विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में काफी बार चल रहे हैं, जिनमें सैकड़ों लड़कियां डांस करती हैं. ये डांसर बार में जाने वाले लोगों को खुश करने लिए फरमाइशी गानों पर डांस करती हैं. इनमें कुछ शादीशुदा तो कुछ नाबालिग लड़किया भी हैं. अाठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद एक-दो दिन बारों में सन्नाटा रहा, लेकिन आज उन्हीं बारों में मुन्नी और शीला के गानों पर जम कर 500 और 1000 के नोट उड़ाये जा रहे हैं. यह सब वह लोग कर रहे हैं, जिनके पास कालाधान इकठ्ठा है. वह लोग अब बैंक में तो जमा नहीं कर सकते, इसीलिए वह इस प्रकार नोटों को खर्च करने में लगे हुए हैं.
एक हजार के मिलते हैं 500 रुपये
: कई बार ऐसे भी हैं जिनमें गेट पर तो लिखा हुआ है कि 500 और 1000 के पुराने नोट मान्य नही होंगे, लेकिन अंदर चोरी छिपे नोट चल रहे हैं. सूत्रों के अनुसार कुछ बार संचालक 1000 के पुराने नोट के बदले खुदरे 500 रुपये दे रहे हैं.
पुलिस भी कर रही है छानबीन : पुलिस बारों में जाकर ऐसे लोगों पर नजर रखे हुई है, जो लोग 500 और 1000 के नोट को बार बालाओं पर उड़ा रहे हैं. बार में काम करनेवाले एक युवक ने नाम न बताते हुए कहा कि बार में जब इलाका पुलिस छानबीन के लिए आती है तो उससे पहले ही बार संचालक के पास फोन आ जाता है. पुलिस केवल खानापूर्ति के लिए आती और कुछ देर देख कर चली जाती है.
बार में बढ़ी लड़कियाें की मांग : बारों में लोगों का जाना आना बढ़ चुका है, जिसके चलते बारों में नयी डांसरों की मांग बढ़ चुकी है. कुछ बार संचालक बिहार, ओड़िशा, यूपी व दिल्ली से डांसरों को बुला रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement