Advertisement
80 लाख रुपये जब्त, दो गिरफ्तार
कोलकाता: बड़ाबाजार के ब्रेबर्न रोड से बुधवार को दो युवकों को 80 लाख रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों बड़ाबाजार के ही व्यापारी किशन बजाज के कर्मचारी बताये गये हैं. बाद में व्यापारी से भी पूछताछ की गयी, लेकिन उन्होंने कथित तौर पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया. पुलिस ने आयकर विभाग को […]
कोलकाता: बड़ाबाजार के ब्रेबर्न रोड से बुधवार को दो युवकों को 80 लाख रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों बड़ाबाजार के ही व्यापारी किशन बजाज के कर्मचारी बताये गये हैं. बाद में व्यापारी से भी पूछताछ की गयी, लेकिन उन्होंने कथित तौर पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया. पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सौरभ मुखर्जी और सुशील कुमार शुक्ला के तौर पर हुई है. दोनों महानगर के मदन मोहन दत्ता स्ट्रीट व महर्षि देवेंद्र रोड के रहने वाले हैं. आरोपियों को गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा.
पुलिस के मुताबिक, बुधवार को हावड़ा ब्रिज ट्रैफिक गार्ड का एक सार्जेंट रोजाना की तरह वाहनों की चेकिंग कर रहा था. दोपहर डेढ़ बजे के करीब ब्रेबर्न रोड पर एक टैक्सी रोकी गयी. उसमें दो युवक सवार थे. तलाशी लेने पर दो बैग मिले. दोनों बैग में पांच-पांच सौ रुपये के नोट भरे थे. पूछताछ करने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला. दोनों युवकों को बड़ाबाजार थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया.
क्या कहा पुलिस ने
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि सौरभ मुखर्जी और सुशील कुमार शुक्ला व्यापारी किशन बजाज के दफ्तर के कर्मचारी हैं. वे हावड़ा के गोलाबाड़ी से रुपये से भरे बैग लेकर टैक्सी में सवार हुए थे. उन्हें पोस्ता इलाके के महर्षि देवेंद्र रोड में लोहा और कपड़ा व्यापारी किशन बजाज के दफ्तर में रुपये लेकर आना था. इससे पहले ही ब्रेबर्न रोड पर दोनों पकड़ लिये गये. इस मामले में व्यापारी किशन बजाज से भी पूछताछ की गयी है. लेकिन नकदी के बारे में पुलिस को स्पष्ट जवाब नहीं मिला है. आयकर विभाग को सूचना दे दी गयी है. पुलिस सूत्रों का अनुमान है कि 500 व एक हजार रुपये के नोट बंद होने के बाद इस नकदी को हवाला के माध्यम से सफेद करने की कोशिश के लिए ही इसे बड़ाबाजार लाया जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement