Advertisement
सर्कस में चलेंगे 500 व 1000 के नोट : मैनेजर
हुगली. चंदननगर में मंगलवार से सर्कस शुरू हुआ. चंदननगर अस्पताल मैदान में 19 साल बाद सर्कस लगने से लोग उत्साहित हैं. यह सर्कस 40 दिनों तक चलेगा. कोहिनूर सर्कस कंपनी ने अपना तंबू डाला दिया है. सर्कस के मैनेजर संजीत घोषाल का कहना है प्रशासन से 40 दिनों तक सर्कस चलाने की स्वीकृति मिली है. […]
हुगली. चंदननगर में मंगलवार से सर्कस शुरू हुआ. चंदननगर अस्पताल मैदान में 19 साल बाद सर्कस लगने से लोग उत्साहित हैं. यह सर्कस 40 दिनों तक चलेगा. कोहिनूर सर्कस कंपनी ने अपना तंबू डाला दिया है.
सर्कस के मैनेजर संजीत घोषाल का कहना है प्रशासन से 40 दिनों तक सर्कस चलाने की स्वीकृति मिली है. दिन में एक बजे से शो शुरू होगा, जो अलग-अलग शो में रात 10 बजे तक चलेगा. सर्कस में बाघ, शेर, जलहस्ती पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 1990 में सरकारी पाबंदी लगने के बाद भी सर्कस देखनेवालों की तादाद कम नहीं हुई है. सर्कस में हाथी, ऊंट, तोते, चिड़िया और कुत्ते का खेल ऐसा है, जिसे देख आंखें आश्चर्य से खुली की खुली रह जायेंगी. उन्होंने यह कहा कि वह जानते हैं कि उस वक्त सर्कस लेकर आये हैं, जब 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट पर रोक लगी है. बैंक में लंबी लाइन के बाद भी खुदरे रुपये नहीं मिल रहे हैं, फिर भी वे हिम्मत नहीं हारे हैं.
उन्होंने यह निर्णय लिया है कि वह सर्कस देखनेवाले लोगों के सुविधार्थ 500 और 1000 रुपये के नोट ग्रहण करेंगे. उनका कहना है कि सर्कस चलानेवालों की हिम्मत ही है कि वे इस प्राचीन कला को हर तरह की परेशानी के बाद भी जीवित रखे हुए हैं. उनके सर्कस में 130 लोग काम करते हैं. खेल दिखानेवाले कलाकारो की संख्या 58 है. इनमें पांच विदेशी हैं. तीन जोकर लोगों को हंसाने के लिए हैं. मंगलवार को सर्कस का उदघाटन चंदननगर के मेयर राम चक्रवर्ती ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर एसडीओ देवाशीष विश्वास, एसडीपीओ राणा मुखर्जी और स्थानीय पार्षद पार्थ सारथी दत्ता उपस्तिथ थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement