अपने बचाव के लिए पीड़ित महिला ने खिड़की से शोर मचाकर लोगों से मदद मांगनी शुरू की. इसके बाद लोगों ने टैक्सी का पीछा कर बेहला के पास उसे रोका और चालक को बेहला थाने की पुलिस के हवाले किया. वहां पीड़िता ने टैक्सी चालक के खिलाफ शिकायत में कहा कि वह साउथ सिटी से न्यू अलीपुर आने के लिए टैक्सी में सवार हुई थी. न्यू अलीपुर के केबी ब्लॉक में उतरते समय उसने टैक्सी के अंदर चालक को किरायेे के साथ एक 10 रुपये का सिक्का दिया. चालक ने वह सिक्का लेने से मना किया और फिर से टैक्सी शुरू की और उसे बेहला की तरफ ले जाने लगा. काफी कहने के बावजूद उसने टैक्सी नहीं रोकी और टैक्सी की रफ्तार बढ़ा दी.
इसके बाद कोई उपाय नहीं देख उसने खिड़की के बाहर सिर निकाल कर लोगों से शोर मचाकर मदद मांगनी शुरू की. इसके बाद लोगों ने उस टैक्सी का पीछा किया और बेहला इलाके में उसे रोका. बेहला थाने की पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी टैक्सी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उसे न्यू अलीपुर थाने के हवाले कर दिया गया. वहां उससे पूछताछ की जा रही है.