Advertisement
आरबीआइ के समक्ष प्रदर्शन की धमकी
पेट्रोल पंपों के लिए मियाद 30 नवंबर तक बढ़ाने की मांग प्रधानमंत्री, केंद्रीय परिवहन मंत्री व आबीअाइ को देंगे पत्र कोलकाता. नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रोड ट्रांसपोर्ट वर्क्स ने पेट्रोल पंपों में 500 और 1000 रुपये के नोट लेने की मियाद 30 नवंबर तक बढ़ाने की मांग की है. यह मियाद 14 नवंबर को समाप्त […]
पेट्रोल पंपों के लिए मियाद 30 नवंबर तक बढ़ाने की मांग
प्रधानमंत्री, केंद्रीय परिवहन मंत्री व आबीअाइ को देंगे पत्र
कोलकाता. नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रोड ट्रांसपोर्ट वर्क्स ने पेट्रोल पंपों में 500 और 1000 रुपये के नोट लेने की मियाद 30 नवंबर तक बढ़ाने की मांग की है. यह मियाद 14 नवंबर को समाप्त हो रही है. एटक समर्थित नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रोड ट्रांसपोर्ट वर्क्स के राष्ट्रीय सचिव व वरिष्ठ टैक्सी यूनियन नेता नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा है कि अभी तक बाजार में पर्याप्त मात्रा में खुदरा नोट उपलब्ध नहीं हैं. इस कारण टैक्सी, मेटाडोर, मिनीडोर व अन्य परिवहन वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है, लेकिन इसी के साथ पेट्रोल पंपों में 500 और 1000 रुपये की मियाद सोमवार को समाप्त हो रही है. इससे स्थिति और भी भयावह हो जायेगी. अभी भी पर्याप्त संख्या में नोट नहीं मिलने के कारण टैक्सी व मेटाडोर-मिनीडोर की यातायात प्रभावित हुई है. सब्जियों की कीमत बढ़ गयी है तथा बाजार में माल गायब होने लगे हैं. इससे कीमतें भी बढ़ेंगी. उन्होंने कहा कि आम लोगों के साथ-साथ परिवहन वाहन के मालिक व श्रमिक बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इसकी मियाद 30 नवंबर तक बढ़ायी जाये. इस बाबत वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और भारतीय रिजर्व बैक के क्षेत्रीय निदेशक को पत्र लिखेंगे और मियाद बढ़ाने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि यदि उनकी मियाद नहीं मांगी गयी, तो वे लोग रिजर्व बैंक के सामने प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे.
उन्होंने सभी परिवहन संगठनों से अपील की कि वे उन लोगों की मांगों का समर्थन करें और परिवहन श्रमिकों के हित में खड़े हों.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement