23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में एटीएम खुलने के कुछ ही घंटे बाद नोट हुए खत्म

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में ज्यादातर एटीएम खुलने के कुछ ही घंटे के अंदर उनमें पैसे खत्म हो गये, जिससे लोगों को बैंकों में लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ा. एटीएम काउंटरों पर लंबी-लंबी लाइनें नजर आयीं, लेकिन लोगों को तब बड़ी निराशा हुई जब कुछ ही घंटे के अंदर इन मशीनों में पैसे खत्म हो […]

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में ज्यादातर एटीएम खुलने के कुछ ही घंटे के अंदर उनमें पैसे खत्म हो गये, जिससे लोगों को बैंकों में लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ा. एटीएम काउंटरों पर लंबी-लंबी लाइनें नजर आयीं, लेकिन लोगों को तब बड़ी निराशा हुई जब कुछ ही घंटे के अंदर इन मशीनों में पैसे खत्म हो गये. पांच सौ और 1000 रुपये के पुराने नोटों के चलन पर रोक के बाद दो दिन के अवकाश के बाद शुक्रवार को ये एटीएम खुले थे.

दोपहर तक ज्यादातर एटीएम बंद हो गये और वहां नोटिस लगा दिया गया कि एटीएम में पैसे नहीं हैं. पैंतीस वर्षीय गृहिणी अदिति साहा ने कहा कि उन्होंने पंक्ति में एक घंटे और अपनी बारी आने के महज कुछ मिनट तक इंतजार किया, लेकिन एटीएम से पैसे खत्म हो गये थे. उनकी सबसे बड़ी दिक्कत किराने के सामान खरीदना एवं अन्य छोटे मोटे खर्चे हैं.

शहर में ऑफिस जानेवालों ने यह पता करने के लिए अल्पावकाश लिया कि कहीं समीप के एटीएम में पैसे दोबारा डाले तो नहीं गये हैं. बैंक अधिकारियों को एटीएम पर लाइनों में व्यवस्था बनाये रखने में बड़ी परेशानी हुई. जब भी किसी की बारी आती थी तो वह दो या उससे अधिक बार अपना कार्ड स्वेप करता था, जिस पर पंक्ति में खड़े अन्य व्यक्ति विरोध करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें