Advertisement
नोट पर गांधी की तसवीर को लेकर जनहित याचिका
कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर सवाल उठाया गया है कि नोट पर महात्मा गांधी की तसवीर क्यों रहेगी. बीएसएफ के इंस्पेक्टर, भास्करानंद सरकार ने याचिका दायर कर कहा है कि महात्मा गांधी एक राजनीतिक व्यक्ति थे लिहाजा उनकी तसवीर नोट पर क्यों रहेगी. याचिका में कहा गया है कि पहले नोटों […]
कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर सवाल उठाया गया है कि नोट पर महात्मा गांधी की तसवीर क्यों रहेगी. बीएसएफ के इंस्पेक्टर, भास्करानंद सरकार ने याचिका दायर कर कहा है कि महात्मा गांधी एक राजनीतिक व्यक्ति थे लिहाजा उनकी तसवीर नोट पर क्यों रहेगी. याचिका में कहा गया है कि पहले नोटों पर गांधीजी के वाटरमार्क की जगह अशोक स्तंभ था. धीरे-धीरे वहां गांधीजी का वाटरमार्क लाया गया. इसके लिए केंद्र से भारतीय रिजर्व बैंक ने अनुमति नहीं ली. मामले में हाइकोर्ट से कदम उठाने की अपील की गयी है.
गायों की तस्करी के खिलाफ जनहित याचिका
हाइकोर्ट में गायों की तस्करी के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गयी. मामले में कहा गया है कि सीमा पर गायों की तस्करी रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. राज्य सरकार व बीएसएफ इस दिशा में उपयुक्त कदम नहीं उठा रहे. लिहाजा हाइकोर्ट इसके लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दे. वकील श्रीकांत दत्ता की ओर से यह याचिका दायर की गयी है.
हेडमास्टर को स्कूल में प्रवेश कराने में पुलिस करे मदद
हाइकोर्ट ने आदेश दिया है कि बांकुड़ा के झुंझका हाइस्कूल के हेडमास्टर परीक्षित कर को स्कूल में प्रवेश कराने के लिए पुलिस उपयुक्त कदम उठाये. न्यायाधीश दीपंकर दत्त यह आदेश देते हुए डीआइ को एक एडमिनिस्ट्रेटर भी नियुक्त करने के लिए कहा है. उल्लेखनीय है कि श्री कर ने हाइकोर्ट में याचिका दाखिर कर कहा था कि उन्हें स्कूल परिसर में पिछले तीन महीने से स्थानीय समाजविरोधी प्रवेश करने नहीं दे रहे. इस संबंध में उन्होंने स्थानीय थाना प्रभारी से लेकर जिला पुलिस सुपर व डीएम से भी शिकायत की, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. इस वर्ष जनवरी से स्कूल में कोई प्रबंधन कमेटी नहीं है. उन्होंने डीआइ से एडमिनिस्ट्रेटर की नियुक्ति के लिए आवेदन किया था, लेकिन नियुक्ति नहीं की गयी. अपनी याचिका में उन्होंने यह भी कहा है कि उन पर मिड डे मील के पैसे के गबन का झूठा आरोप लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement