कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लंबित रेल परियोजनाओं को लेकर घेरा है. अपने फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ‘दीदी’ जब रेल मंत्री थीं तब उन्होंने केवल वादे किये. वह भली भांति जानती थीं कि वह जो कह रही हैं, वह वास्तविकता […]
कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लंबित रेल परियोजनाओं को लेकर घेरा है. अपने फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ‘दीदी’ जब रेल मंत्री थीं तब उन्होंने केवल वादे किये.
वह भली भांति जानती थीं कि वह जो कह रही हैं, वह वास्तविकता का रूप नहीं लेगी. बंगाल की मुख्यमंत्री होने पर भी एक बार भी वह बंगाल की लंबित परियोजनाओं के संबंध दिल्ली नहीं गयीं. राज्य में जिन रेल परियोजनाएं की ममता नर्जी ने घोषणा की थीं, वह केवल लोगों को धोखा देने के लिए था, लेकिन बंगाल के लोग बेवकूफ नहीं हैं, वे सब समझ रहे हैं.
अधीर ने दी छठपूजा की बधाई
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर चौधरी ने छठ पूजा की शुभकामनाएं दी हैं. अपने फेसबुक पेज पर श्री चौधरी ने कहा है कि सूरज की रोशनी हमें जीवन की ऊर्जा देती है. वह सूर्यदेव से प्रार्थना करेंगे कि दुनिया को अंधेरे से मुक्त करें. सभी के जीवन में उजाला हो. पवित्र छठ पूजा के अवसर पर वह सभी को शुभकामना देते हैं.