22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र की अमृत परियोजना के कार्यान्वयन में बंगाल अव्वल

कोलकाता. भले ही हाल में आयी एक रिपोर्ट के अनुसार व्यापार सुधार के क्षेत्र में पश्चिम बंगाल में गिरावट आयी है, पर वहीं दूसरी आेर राज्य ने केंद्र के अटल मिशन फोर रिजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत) परियोजना में देशभर में बाजी मारते हुए प्रथम स्थान हासिल कर लिया है. राज्य के शहरी विकास मंत्री […]

कोलकाता. भले ही हाल में आयी एक रिपोर्ट के अनुसार व्यापार सुधार के क्षेत्र में पश्चिम बंगाल में गिरावट आयी है, पर वहीं दूसरी आेर राज्य ने केंद्र के अटल मिशन फोर रिजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत) परियोजना में देशभर में बाजी मारते हुए प्रथम स्थान हासिल कर लिया है. राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने यह जानकारी दी. श्री हकीम ने बताया कि मिशन अमृत के तहत वर्तमान वित्त वर्ष में राज्य में 313 परियोजनाएं पास हुई हैं, जिनमें से 138 पूरी हो गयी हैं. इस तालिका में दूसरे स्थान पर तमिलनाडू है, जहां पास हुई 244 परियोजनाआें में से केवल 74 परियोजनाआें का काम ही पूरा हुआ है.

तीसरे स्थान पर बंगाल का पड़ोसी राज्य आेड़िशा है. आेड़िशा के लिए 148 परियोजानाएं मंजूर हुई हैं, जिनमें से केवल 34 ही नवीन पटनायक की सरकार पूरी कर पायी है. मिशन अमृत के तहत मध्य प्रदेश को 121 एवं केरल को 221 परियोजनाएं दी गयी थीं, लेकिन ये दोनों राज्य केवल 18 परियोजनाएं ही पूरी कर पायें हैं. अटल मिशन फोर रिजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत) परियोजना का शुभारंभ करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्य गुजरात परियोजनाआें को पूरा करने के मामले में सबसे फिसड्डी साबित हुआ है.

मिशन अमृत के अंतर्गत गुजरात को 205 परियोजनाएं दी गयी थीं लेकिन वित्त वर्ष 2015-16 में मोदी का गुजरात केवल चार परियोजनाआें का काम ही पूरा कर पाया है. इस उपलब्धि पर बेहद खुश नजर आ रहे श्री हकीम ने कहा कि इस उपलब्धि से यह बात साबित होता है कि पश्चिम बंगाल की कार्य संस्कृति में कितना बदलाव आया है आैर काम के प्रति कितना समर्पण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें