कोलकाता: आयुर्वेदिक, यूनानी चिकित्सा एवं औषधियों के व्यवहार के लिए भारत सरकार अंतर्गत आयुष विभाग की ओर से देश भर में आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा है.
इसी क्रम में महानगर के शहीद मीनार मैदान में आरोग्य मेला लगाया गया है. आज (मंगलवार) को मेले का अंतिम दिन है. मेले में इंडियन मेडिसिन फार्मासिटूकल कॉरपोरेशन लिमिटेड के मार्केटिंग विभाग के अतिरिक्त प्रबंधक आरबी चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अलमोड़ा में केंद्र सरकार की एक मात्र आयुर्वेदिक औषधियों की फै क्टरी हैं, जहां प्रतिवर्ष 30 करोड़ औषधियों का उत्पादन होता हैं.
यहीं से केंद्र व राज्य सरकार के आयुर्वेदिक अस्पतालों में औषधियों की आपूर्ति की जाती हैं. उन्होंने कहा कि इस मेले में वैद्य एवं हकीम द्वारा चिकित्सा के बाद रोगियों को नि:शुल्क औषधियां दी जा रही है. इस मौके पर वेदाचार्य ओम प्रकाश मस्करा ने कहा कि बंगाल में आइएमपीसीएल की एकमात्र थोक विक्रेता चारु इंटरप्राइजेज है. शीघ्र ही महानगर के आठ से 10 स्थानों पर चिकित्सा केंद्र खोले जायेंगे. यहां नि:शुल्क चिकित्सा जांच के साथ आइएमपीसीएल की दवाइयां उपलब्ध रहेंगी. उन्होंने कहा कि अलमोड़ा की फैक्टरी की दवाएं उच्च गुणवत्ता एवं प्रमाणिक होती है. इसके सेवन से जटिल से जटिल बीमारियों का उपचार संभव है. हर्बल व यूनानी चिकित्सक अभी भी नस से बीमारियों की पहचान कर दवाई देते हैं. श्री मस्करा ने बताया कि वेद प्रचार ट्रस्ट (बीपीटी) की ओर से 28 फरवरी से तीन मार्च तक तीन दिवसीय नि:शुल्क योग एवं प्राणायाम चिकित्सा शिविर का आयोजन जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में डॉ एके पोद्दार व ओम प्रकाश कानोड़िया भी उपस्थित थे.