21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायमंड व स्वर्ण आभूषणों का आकर्षक संग्रह

कोलकाता. धनतेरस के अवसर पर खरीदारी हिंदू धर्म के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसलिए धनतेरस के पावन मौके पर खरीदारी करने के लिए लोगों में उत्साह का माहौल है और इस उत्साह को देखते हुए महानगर के ज्वेलरी दुकान के मालिकों ने विभिन्न प्रकार के छूट व नये कलेक्शन की घोषणा की है. […]

कोलकाता. धनतेरस के अवसर पर खरीदारी हिंदू धर्म के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसलिए धनतेरस के पावन मौके पर खरीदारी करने के लिए लोगों में उत्साह का माहौल है और इस उत्साह को देखते हुए महानगर के ज्वेलरी दुकान के मालिकों ने विभिन्न प्रकार के छूट व नये कलेक्शन की घोषणा की है. खरीदारी के लिए महानगर के ज्वेलरी दुकानों में लोगों की भीड़ भी उमड़ रही है. महानगर के प्रख्यात ज्वेलर्स ने धनतेरस के मौके पर अपने उत्पादों के संबंध में कई जानकारियां दीं.
सेनको गोल्ड के मुख्य विपणन अधिकारी प्रेमजीत सेनगुप्त ने बताया कि सोने के मूल्य में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए कम वजन की ज्वेलरी को इन-हाउस डिजाइनरों, स्वर्णशिल्पियों ने तैयार किया है.
प्रत्येक ग्राम सोने की खरीदारी पर 100 रुपये की छूट दी जायेगी. वहीं, डायमंड ज्वेलरी और जेमस्टोन की खरीदारी पर 10 प्रतिशत छूट दी जायेगी. चांदी की मेकिंग चार्ज पर भी 10 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी. 10-50 हजार के गहनों के ग्राहकों को एक व 50 हजार से अधिक की खरीदारी करनेवाले ग्राहकों को दो लकी ड्रा कूपन भी दिया जायेगा, जिससे लक्की ड्रा के रूप में निसान कार या होंडा मोटर बाइक जीतने का मौका मिल सकता है. लक्की ड्रा में पांच निसान कार व 40 मोटर साइकिल रखे गये हैं.
गजानंद ज्वेलर्स शोरूम के संचालक रविदत्त शर्मा व हरिदत्त शर्मा ने बताया कि शोरूम में डायमंड एवं गोल्ड ज्वेलरी तथा चांदी के गिफ्ट आइटम्स, ड्राई फ्रूट बॉक्स, श्री गणेश-लक्ष्मीजी की मूर्ति, पूजा की थाली, शुद्ध चांदी के सिक्कों का आकर्षक संग्रह है. महानगर में प्रतिष्ठित गजानंद शर्मा एंड संस के बड़ाबाजार, आड़ी बांसतल्ला लेन स्थित शोरूम में सभी ग्राहकों, मित्रों, शुभचिंतकों को शुद्धता की दृष्टि से हॉलमार्क स्वर्ण आभूषण एवं आइ जी आइ द्वारा प्रमाणित उच्च क्वालिटी के हीरों से जड़ित मनमोहक ज्वेलरी को ग्राहकों ने पसंद किया है. उन्होंने बताया कि ग्राहकों को धनतेरस-दीपावली के अवसर पर डायमंड ज्वेलरी में मेकिंग चार्ज पर 40 प्रतिशत एवं स्वर्ण आभूषणों की मेकिंग चार्ज पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. ग्राहक जितने ग्राम स्वर्ण आभूषण खरीदेगा उतनी चांदी उपहार में दी जा रही है.
इंडियन जेम एंड ज्वेलरी (इंपीरियल) के निदेशक प्रमोद दुगड़ ने बताया कि धनतेरस के मौके पर डायमंड ज्वेलरी की मेकिंग चार्जेज पर 100 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी. वहीं गोल्ड ज्वेलरी की मेकिंग चार्जेस पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी. यह उत्पाद एलगिन रोड रोड स्थित इंपीरियल के शोरूम में उपलब्ध है. कंपनी ने इस वर्ष नया कल्केशन में टेंपल ज्वेलरी, शिव परिवार, गणेश जी, लक्ष्मी जी, शिवजी के डिजाइन तैयार किये हैं, वहीं ब्राइडल कलेक्शन में कई डिजाइने उपलब्ध हैं.
श्यामसुंदर ज्वेलर्स के निदेशक रूपक साहा ने बताया कि शादी का सीजन के चलते ज्वेलरी बाजार चमकने लगा है.हर ग्राहक भरोसेमंद और शुद्ध ज्वेलरी खरीदने के लिए पहले से परिचित ज्वेलर के पास पहुंच रहे हैं. आलम यह है कि पुरुषोत्तम माह में हाथ पर हाथ धरे बैठे रहनेवाले ज्वेलर्स को अब सांस लेने तक की फुरसत नहीं है.
साक्षी ज्वेलर्स के निदेशक विशाल कोठारी ने बताया कि इस वर्ष फैशन ज्वेलरी में कुंदन और पोलकी ज्वेलरी पेश की है, जिसको काफी ग्राहक पसंद कर रहे हैं. वहीं, अमेरिकन डायमंड में एंटिक कलेक्शन लांच की गयी है. यह ऑफर 30 अक्तूबर तक जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें