30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा व सियालदह स्टेशनों पर कैंटीन कर्मियों का प्रदर्शन

कैंटीन कर्मियों के आंदोलन के बाद रेलवे की कैटरिंग व्यवस्था चरमरायी रेलवे ने अन्य कर्मियों से यात्रियों को मुहैया करवाया खाना कोलकाता. रविवार को हावड़ा और सियालदह स्टेशनों पर कैंटीन कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. सबसे पहले रविवार दोपहर को हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉप्लेक्स से हावड़ा-दीघा एसी एक्सप्रेस के रवाना होते ही चेनपुल कर […]

कैंटीन कर्मियों के आंदोलन के बाद रेलवे की कैटरिंग व्यवस्था चरमरायी
रेलवे ने अन्य कर्मियों से यात्रियों को मुहैया करवाया खाना
कोलकाता. रविवार को हावड़ा और सियालदह स्टेशनों पर कैंटीन कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. सबसे पहले रविवार दोपहर को हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉप्लेक्स से हावड़ा-दीघा एसी एक्सप्रेस के रवाना होते ही चेनपुल कर कैंटीन के कर्मचारी स्टेशन पर उतर गये. इसके बाद डाउन व अप यसवंतपुर दुरंतो एक्सप्रेस में कैंटीन चलानेवाली कंपनी के बदलेजाने की खबर के बाद उक्त ट्रेनों के कैंटीन कर्मी भी ट्रेन से उतर गये और काम करने से मना कर दिया.
उधर शाम 6.30 बजे सियालदह स्टेशन से रवाना होने वाली सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो के कैंटीन कर्मियों ने भी ट्रेन के रवाना होते ही प्रदर्शन किया और ट्रेन से उतर गये. चार ट्रेनों के कैंटीन कर्मियों के एक साथ खाना नहीं परोसने के फैसले से हावड़ा, सियालदह और खड़गपुर मंडल में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इसमें जहां चारों ट्रेनें देरी से रवाना हुई, वहीं यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी.
कैंटीन कर्मियों के अनुसार हावड़ा-दीघा एसी एक्सप्रेस और यसवंतपुर एक्सप्रेस में जहां कैंटीन कंपनी के बदलने और नौकरी जाने के डर से कैंटीन कर्मियों ने प्रदर्शन किया. वहीं सियालदह स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि सियालदह-नई दिल्ली दुरंतों में खाना परोसने वाली कंपनी कृष्णा कैटरिंग उन्हें कम वेतन और जरूरी सुविधाओं से वंचित रख रही है.
कैंटीन कर्मियों ने कैंटीन के प्रबंधक का घेराव किया. उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सियालदह रेलवे सुरक्षा बल ने 12 कैंटीन कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया.
घटना की खबर पाकर भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के अधिकारी प्लेटफॉर्म पर पहुंचे. आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बात करके मनाने का प्रयास किया. अधिकारी चाहते थे कि किसी भी प्रकार से कैंटीन कर्मी काम पर लौटें, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें