23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में 15 किलो सोना जब्त, दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी: दीपावली और धनतेरस से पहले राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) ने करीब पांच करोड़ रुपये की कीमत के 15 किलो सोना जब्त कर उत्तर बंगाल के एक बड़े स्वर्ण कारोबारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. कमल कुमार वर्मा (57) और कुंगा तेंजिग भुटिया(37) को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर शनिवार […]

सिलीगुड़ी: दीपावली और धनतेरस से पहले राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) ने करीब पांच करोड़ रुपये की कीमत के 15 किलो सोना जब्त कर उत्तर बंगाल के एक बड़े स्वर्ण कारोबारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. कमल कुमार वर्मा (57) और कुंगा तेंजिग भुटिया(37) को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर शनिवार को सिलीगुड़ी विशेष एसीजेएम की अदालत में पेश किया गया. कार्यवाहक एसीजेम शुभ्रा घोष की अदालत ने दोनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दूसरी तरफ डीआरआइ इस गिरोह की जड़ों को खोद निकालने की कोशिश में है. आरोपियों के तार अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी गिरोह से जुड़े होने की संभावना है.
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार कमल कुमार वर्मा उत्तर बंगाल का एक बड़ा स्वर्ण व्यवसायी है. सिलीगुड़ी इस्कॉन रोड में उसका घर है और शहर के सेठ श्रीलाल मार्केट में गहनों की दुकान भी है. इसके अतिरिक्त कमल कुमार वर्मा उत्तर बंगाल स्वर्ण व्यवसायी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी हैं. जबकि दूसरा आरोपी कुंगा तेंजिग भुटिया कर्सियांग के डाउहिल का रहने वाला है. आरोप है कि पिछले काफी समय से ये दोनों सोना तस्करी के अवैध कारोबार से जुड़े थे. सिलीगुड़ी के सेवक रोड रोड स्थित स्वस्तिका अपार्टमेंट में कुंगा तेंजिग का फ्लैट भी है.
शुक्रवार की रात डीआरआइ ने कुंगा तेंजिग भुटिया को वहीं से गिरफ्तार किया था. उसके घर से दस किलो सोना और 16 लाख के करीब नगद बरामद हुआ. सूत्रों के अनुसार इससे पहले भी सोना तस्करी के मामले में कमल कुमार वर्मा का नाम सामने आया था,लेकिन वह बच निकलता था. इस बार डीआरआइ की टीम ने उसे रंगे हाथ पांच किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया. केंद्रीय राजस्व खुफिया निदेशालय(डीआरआइ) के अधिवक्ता रतन बनिक से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त जानकारी के आधार पर डीआरआइ ने यह सफलता हासिल की.सूचना के तहत शुक्रवार की शाम डीआरआइ की एक टीम सेवक रोड स्थित पायल सिनेमा हॉल के पास घात लगाये बैठी थी. करीब 6 बजे कमल कुमार वर्मा अपनी स्कूटी डब्लू बी 74 एडी 5730 से इस्कॉन रोड स्थित अपने निवास स्थान की ओर जा रहा था. तभी अधिकारियों ने उसे रोका और तलाशी ली.
स्कूटी की डिक्की से पांच किलो सोने के बार बरामद हुए. जिसके बाद अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार किया. कमल कुमार ने अधिकारियों को बताया कि वह कुंगा तेंजिग से माल खरीद कर घर ले जा रहा था. अधिकारियों ने तुरंत कमल को साथ लेकर कुंगा तेंजिग के फ्लैट पर छापेमारी की. उसके घर से सोने के और दस बार तथा कुछ नगद राशि बरामद हुआ.उसके पास से कई कागजात भी बरामद किये गये हैं. नगद राशि में 15 लाख 68 हजार भारतीय रुपये एवं 11 हजार 62 रुपये नेपाली मुद्रा है.

जब्त सोने के सभी बार एक किलो के हैं. कुल 15 किलो सोने की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4 करोड़ 68 लाख रुपये आंकी जा रही है. अदालत में पेश किये कागजातों के आधार पर डीआरआइ ने इस अभियान में कुल 4 करोड़ 84 लाख 19 हजार 18 रुपये के माल की जब्ती दिखायी है. कुंगा तेंजिग भूटिया के घर से अधिकारियों को उसका भारतीय पासपोर्ट मिला है. इसके अतिरिक्त सोने पर स्वीट्जरलैंड और यूएस का निशान लगा हुआ है. जब्त सोना 99.9 प्रतिशत शुद्ध 22 कैरेट का है. डीआरआइ की टीम में जब्त सोना और नगद राशि के साथ आरोपियों को सिलीगुड़ी के विशेष एसीजेएम अदालत में पेश किया. 5 नवंवर को इन दोनों आरोंपियो की फिर से कोर्ट में पेशी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें