28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैब करेगी पूछताछ

कोलकाता: खागड़ागढ़ कांड के आरोपियों से पूछताछ करने के लिए बांग्लादेश की खुफिया एजेंसी रैब के अधिकारी महानगर पहुंच चुके हैं. गौरतलब है कि इस मामले में काेलकाता पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था, जो बांग्लादेश के आंतकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) से जुड़े थे. कोलकाता एयरपोर्ट से चार सदस्यीय अधिकारियों की टीम सीधे […]

कोलकाता: खागड़ागढ़ कांड के आरोपियों से पूछताछ करने के लिए बांग्लादेश की खुफिया एजेंसी रैब के अधिकारी महानगर पहुंच चुके हैं. गौरतलब है कि इस मामले में काेलकाता पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था, जो बांग्लादेश के आंतकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) से जुड़े थे. कोलकाता एयरपोर्ट से चार सदस्यीय अधिकारियों की टीम सीधे एनआइए के सॉल्टलेक स्थित कार्यालय पहुंची, जहां आतंकियों को हिरासत में रखा गया है.
सूत्रों के अनुसार, इन आरोपियों में से फारूख उर्फ जमाई और यूसुफ शेख को रैब के अधिकारी बांग्लादेश ले जा सकते हैं. इसकी मुख्य वजह पुलिस के प्रिजन वैन से कुख्यात अपराधियों को फरार कराने से लेकर वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना की हत्या के षडयंत्र में शामिल होने के मामले में ये अपराधी वांछित हैं. साथ ही बांग्लादेश में हुए कई बम धमाकों के तार भी इनके साथ ही जुड़े हैं.
बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार को अपदस्थ कर शरीयत का शासन लागू करने की इनकी मंशा के पीछे कई लोगों का हाथ है, जो अभी भी सरकार की नजरों से दूर हैं. इनसे पूछताछ से खुफिया एजेंसी रैब उन लोगों तक पहुंचना चाहती है.
कोलकाता पुलिस से एनएनआइ ने 27 अक्तूबर तक पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. कोलकाता पुलिस ने इनकी तलाश में मटियाबुर्ज से लेकर बशीरहाट व मेदिनीपुर के कई स्थानों पर छापेमारी की थी. पुलिस सूत्रों का मानना है कि अब भी इनके द्वारा तैयार स्लीपर सेल महानगर समेत राज्य के विभिन्न स्थानों पर सक्रिय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें