कोलकाता: कलकत्ता ट्राम कंपनी (सीटीसी) के अंतर्गत ट्राम डिपो में बेकार पड़ी जमीनों से आमदनी करने के लिए लीज पर देने की योजना बनायी है. महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित सात ट्राम डिपो की जमीन को लीज पर देने के लिए राज्य सरकार ने निविदा आमंत्रित की थी.
इसके लिए सीइएससी ने तीन ट्राम डिपो की जमीन के लिए सबसे ऊंची बोली लगायी है. परिवहन विभाग की ओर से सीइएससी को यह जमीन लीज पर दी जायेगी. यह जानकारी राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र ने दी है.
उन्होंने बताया कि कंपनी ने खिदिरपुर, कालीघाट व गालिफ स्ट्रीट स्थित ट्राम डिपो की जमीन के लिए सबसे ऊंची बोली लगायी है. यहां कंपनी ने अपना सब स्टेशन खोलने की योजना बनायी है. इसलिए राज्य सरकार ने सीइएससी को यह जमीन देने का फैसला किया है.
इसके अलावा राज्य सरकार ने बेलगछिया, श्यामबाजार व टॉलीगंज में भी ट्राम डिपो की जमीन लीज पर देने के लिए निविदा आमंत्रित की है. इसके लिए भी कई आवेदन आये हैं, लेकिन अब तक कंपनी के नाम का चयन नहीं हो पाया है. इन जमीनों को भी लीज पर देने की प्रक्रिया बहुत जल्द पूरी कर ली जायेगी.