कोलकाता. ट्रेन आने की गलत सूचना के बाद ट्रेन में सवार होने की जल्दबाजी में कई यात्री प्लेटफॉर्म पर गिरते-गिरते बचे. घटना के बाद गुस्साए यात्रियों ने खड़दह स्टेशन पर चार घंटे तक प्रदर्शन किया. इस दौरान यात्रियों ने स्टेशन पर तोड़फोड़ भी की. यात्रियों के उपद्रव को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ी संख्या […]
कोलकाता. ट्रेन आने की गलत सूचना के बाद ट्रेन में सवार होने की जल्दबाजी में कई यात्री प्लेटफॉर्म पर गिरते-गिरते बचे. घटना के बाद गुस्साए यात्रियों ने खड़दह स्टेशन पर चार घंटे तक प्रदर्शन किया. इस दौरान यात्रियों ने स्टेशन पर तोड़फोड़ भी की. यात्रियों के उपद्रव को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ी संख्या में आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को तैनात कर दिया गया. घटना के बाद ट्रेन आने का गलत एनाउंसमेंट करनेवाले रेलकर्मी को रेल प्रशासन ने तत्काल दूसरे स्टेशन पर तबादला कर दिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह खड़दह स्टेशन पर 8.30 बजे एनाउंसमेंट हुआ कि दो नंबर प्लेटफॉर्म पर बैरकपुर लोकल आ रही है. एनाउंसमेंट सुन कर बैरकपुर लोकल का इंतजार कर रहे यात्री दो नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंच गये, लेकिन तभी शांतिपुर गैलोपिंग थ्रू लोकल ट्रेन दो नंबर प्लेटफॉर्म पर आ गयी. यात्री समझ नहीं पाये की उक्त ट्रेन बैरकपुर लोकल नहीं, बल्कि शांतिपुर गैलोपिंग थ्रू लोकल ट्रेन है. शांतिपुर लोकल खड़दह स्टेशन पर रुकी नहीं, लेकिन स्टेशन पर पहुंचते ही उसकी रफ्तार धीमी होते ही स्टेशन पर पहले से खड़े यात्री ट्रेन में सवार होने के लिए लपके. इस दौरान कुछ यात्री स्टेशन पर गिर पड़े. स्टेशन पहले से ही यात्रियों से भरा था, ऊपर से यात्रियों के गिरते ही प्लेटफॉर्म पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इसके बाद यात्रियों का गुस्सा फुट पड़ा. यात्रियों ने खड़दह स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. कुछ यात्री दो नंबर प्लेटफॉर्म के रेलवे ट्रैक पर बैठ कर धरना देने लगे. सुबह नौ बजे से शुरू हुआ यात्रियों का प्रदर्शन दोपहर 12 बजे तक चला.
तमगनो बनर्जी नामक एक यात्रियों का आरोप लगाया कि खड़दह स्टेशन के रेलकर्मी के गलत एनाउंसमेंट से जहां महिलाओं-बच्चों और वृद्ध यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी, वहीं गलत ट्रेन में सवार होने के जल्दबाजी में कई लोगों की जान जाते-जाते बची. घटना के बाद पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक घनश्याम सिंह ने सियालदह रेल मंडल प्रबंधक को घटना की जांच करने और तत्काल आरोपी महिला का दूसरे स्टेशन पर तबादला करने का आदेश दे दिया. आदेश जारी होते ही आरोपी महिला को लालगोल स्टेशन पर कर दिया गया
सियालदह रेल मंडल प्रबंधक वासुदेव पांडा ने बताया कि घटा के बाद रेलवे ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला रेलकर्मी का उक्त स्टेशन से तबादला कर दिया. उक्त घटना की जांच का आदेश दे दिया गया है. हो सकता है कि किसी ने गलत एनाउंसमेंट कर दिया हो, लेकिन यह भी ठिक नहीं की यात्री रेल ट्रैक जाम कर दें. ऐसा करने से यात्रियों को ही परेशानी उठानी पड़ी.